Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

सिंगर कैसे बने | Bollywood Singer Kaise Bane

सिंगर कैसे बने | Singer Kaise Bane सिंगर कैसे बने आजकल यह सवाल बहुत ही ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है आजकल लोग गूगल पर हर जगह यह सर्च करते हैं बॉलीवुड सिंगर कैसे बने हॉलीवुड सिंगर कैसे बने हम कम से कम रुपए लगाकर सिंगर कैसे बने हम सिंगर कैसे बन सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके सभी जवानों का जवाब देने वाले हैं  बॉलीवुड सिंगर कैसे बने - Playback Singer Kaise Bane अगर आप सिंगर बनना चाहते हैं तो इसके ऊपर पहले भी बहुत सारे आर्टिकल पब्लिश कर रखे हैं तो आप उन्हें भी जाकर पढ़े अगर आप म्यूजिक प्रोडक्शन को हिंदी में सीखना चाहते हैं तो आप हमारे पिछले आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं जिसके अंदर हमने बिल्कुल सरल भाषा में म्यूजिक प्रोडक्शन को समझाया है बॉलीवुड सिंगर कैसे बने आजकल इस तरह के सवालों के जवाब हम को देने में बहुत शर्म आती है क्योंकि सिंगर किसी भी तरह का हो सकता है तो उसके अंदर ऐसा नहीं है कि भाई बॉलीवुड सिंगर के लिए हमें कुछ अलग प्रैक्टिस करनी है सिंगर किसी भी प्रकार का हो सकता है लेकिन हमें प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है  आज हम आपको 5 तरीके से बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप सिंग...

Singer पैसे कैसे कमाते है | Singer Paisa Kaise Kamte Hai

Singer पैसे कैसे कमाते है Singer Ko Paisa Kaise Milta Hai Singer पैसे कैसे कमा सकते है आज में आपको बताने वाला हूं की Singer Paise Kaise Kamte Hai अगर आप हमारे ब्लॉग पर पहली बार आए है तो आपको बता दे हम इस तरह के आर्टिकल पोस्ट करते रहते है जो लोग हमारे पुराने आर्टिकल पढ़ चुके है वो जानते है की सिंगर पैसे कैसे कमाते है लेकिन आज हम आपको बता दे की ये हमारा दूसरा आर्टिकल है की सिंगर पैसा कैसे कमा सकते है में जानता हूं की आप इस आर्टिकल कल का बहुत समय से इंतजार कर रहे थे अगर कोई Singer बनना चाहता है तो उसके लिए ये आर्टिकल बहुत फायदा देगा अगर आपका कोई दोस्त है जो Music में इंटरेस्ट रखता है तो आप ये आर्टिकल उसके पास जरूर शेयर करे वैसे तो बहुत से तरीके है जिनका उपयोग करके बहुत से सिंगर पैसा कमा रहे है और समय के साथ बहुत से तरीके आ रहे है जिनका उपयोग करके नए सिंगर पैसा कमा रहे है लेकिन आज हम इस आर्टिकल की मदद से 3 ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिनसे सिंगर पैसा कमाते है अगर आपने हमारा Singer पैसा कैसे कमाते है इसका पहला भाग नहीं पढ़ा है तो आप उसे भी पढ़ सकते है हमने उस आर्टिकल में भी 3 तरीकों क...

Singer Paise Kaise Kamate Hai जानिए हिंदी में

Singer Paise Kaise Kamate Hai जानिए हिंदी में  Singer पैसे कैसे कमाते है आज के इस आर्टिकल में आप जानोगे की Singer पैसा कैसे कमाते है बहुत से लोग Singer बनाना चाहते है लेकिन वो कहते है की हमारे घर वाले कहते है की इस फील्ड में ज्यादा पैसे नही कमाए जा सकते है तो आप बता दो की सिंगर पैसे कैसे कमाते है तो आज आप इस आर्टिकल की मदद से कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानने वाले हो जिनसे सिंगर पैसे कमाते है अगर आप Singer है या फिर Singer बनने का सोच रहे है तो आपके मन में ये सवाल ज्यादा उठ रहा होगा तो आज आपके इस सवाल का जवाब यहां मिल जायेगा तो ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए शुरू करते है Singer पैसा कैसे कमाता है आज हम ऐसे 3 तरीके बताने वाले है जिससे सिंगर पैसा कमाते है  Singer Paise Kaise Kamate Hai Song Publishing Song Distribution Record Label Contact Singer Paise Kaise Kamate Hai वैसे तो बहुत से तरीके है जिनका उपयोग करके सिंगर पैसे कमाते है लेकिन ये बहुत ज्यादा उपयोग होने वाले रास्ते बताए है जिसका उपयोग करके सिंगर पैसा कमाते है अगर आप भी सिंगर है या बनने वाले है तो आपको ये तरीकों के बा...

Fl Studio Vocal Processing In Hindi

Fl Studio Vocal Processing In Hindi Fl Studio Vocal Processing In Hindi नमस्कार दोस्तों Vocal Proccesing Fl Studio में कैसे करे इस आर्टिकल में आपको Vocal Proccesing से रिलेटेड जानकारी दि जाएगी आपको ये बता दे ये जो जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी वो सभी लोगो के लिए है जो Music Production को हिंदी में सीखना चाहते है लेकिन खास कर उनके लिए जो Music Production के बारे में बहुत कुछ नही जानते है  Vocal Proccesing कैसे करे अपनी Vocals में, Vocal Proccesing क्या होती है, Vocal Proccesing In Fl Studio इस तरह के सवाल हमारे पिछले आर्टिकल में लोगो ने कॉमेंट करके पूछा था कि की हम अपनी Vocal की Processing करके अच्छा गाना कैसे बना सकते है अगर आप पहली बार हमारी ब्लॉग पर आए है तो आपको बता दे हमने एक सीरीज शुरू की है जिसमे हम Music Production को आसान भाषा हिंदी में समझाने वाले है जो लोगो के पास ज्यादा पैसे नही है Music Production सीखने के या फिर खुद का सॉन्ग बनाने के लिए तो आप से निवेदन है की आप हमारे पिछले आर्टिकल को भी पढ़ सकते है  आज इस आर्टिकल में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे ज...

अपने खुद के गाने बनाओ अब इस तरीके से

अपने खुद के गाने बनाओ अब इस तरीके से  खुद का गाना कैसे बनाए या खुद का गाना बनाने के लिए क्या करना पड़ता है क्या आप यह ही ढूंढ रहे हो तो आप आपको इसका जवाब इस आर्टिकल में मिल जायेगा आज में आपको यह ही बताने वाला हूं इस आर्टिकल में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे जो आपको शायद ही कहीं मिले और में शर्त लगा सकता हूं की यह आर्टिकल में इतना आसान तरीके से और बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से बताया गया है की आप इसे पढ़ने के बाद अपने दोस्तो से जरूर शेयर करोगे हेलो दोस्तो इस ब्लॉग में बहुत समय से ढूंढ रहा था की ऐसा कोई तरीका है क्या जिसका उपयोग करके हम घर बैठे अपना खुद का गाना बना सके लेकिन किसी ने भी बिल्कुल सही तरीके से नही बताया है और कुछ लोगो ने बताया लेकिन साधारण भाषा में नही समझाया है जिससे की कोई भी उसे समझ सके लेकिन आज में आपको बिलकुल आसन तरीके से बिलकुल साधारण भाषा में और बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से बताने वाला हूं तो फिर ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए शुरू करते है अगर आप एक सिंगर है या फिर रैपर है या फिर आप सीखने की उम्मीद रखते हो तो आप जानते ही होंगे की ज्यादातर Music Producer एक सॉ...

Bantai Records Contact Details, Email, Number

Bantai Records Contact Details, Email, Number हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Bantai Records से Contact कैसे करें बहुत से लोग हमे कांटेक्ट करते हैं और बोलते हैं कि आप हमारे सॉन्ग को रिकॉर्ड लेबल के द्वारा पब्लिश करा दो या फिर कोई छोटा ही लेबल बता दो जिससे हमारा सॉन्ग पब्लिश हो सके तो मैं आज आपको बता दूं Bantai Records एक ऐसा रिकॉर्ड लेबल है जो सभी इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के लिए बना है जिसके द्वारा आप अपने सॉन्ग को पब्लिश करा सकते हो तो आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Bantai Records से कांटेक्ट कैसे करें और अपना सॉन्ग उनके द्वारा पब्लिक कैसे कराएं तो चलिए शुरू करते हैं Bantai Records Contact Details, Email, Number बहुत से इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट, सिंगर, रैपर अपना सॉन्ग Bantai Records से पब्लिश कराना चाहते है वो चाहते है कि अपना सॉन्ग रिकॉर्ड लेबल के द्वारा पब्लिशर हो और इस समय बहुत ज्यादा पॉपुलर बंटाई रिकॉर्ड है Bantai Records से रिलेटेड बहुत से सवाल पूछे जाते है जैसे बंटाई रेकॉर्ड्स कॉन्टैक्ट डिटेल्स, बंटाई रेकॉर्ड्स स्टुडियो कहां पर है, बंटाई रेकॉर्ड्स का ऑनर कोन है, बंटाई...