Singer Paise Kaise Kamate Hai जानिए हिंदी में

Singer Paise Kaise Kamate Hai जानिए हिंदी में 

Singer पैसे कैसे कमाते है आज के इस आर्टिकल में आप जानोगे की Singer पैसा कैसे कमाते है बहुत से लोग Singer बनाना चाहते है लेकिन वो कहते है की हमारे घर वाले कहते है की इस फील्ड में ज्यादा पैसे नही कमाए जा सकते है तो आप बता दो की सिंगर पैसे कैसे कमाते है तो आज आप इस आर्टिकल की मदद से कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानने वाले हो जिनसे सिंगर पैसे कमाते है अगर आप Singer है या फिर Singer बनने का सोच रहे है तो आपके मन में ये सवाल ज्यादा उठ रहा होगा तो आज आपके इस सवाल का जवाब यहां मिल जायेगा तो ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए शुरू करते है

Singer पैसा कैसे कमाता है आज हम ऐसे 3 तरीके बताने वाले है जिससे सिंगर पैसा कमाते है 

Singer Paise Kaise Kamate Hai

  • Song Publishing
  • Song Distribution
  • Record Label Contact

Singer Paise Kaise Kamate Hai वैसे तो बहुत से तरीके है जिनका उपयोग करके सिंगर पैसे कमाते है लेकिन ये बहुत ज्यादा उपयोग होने वाले रास्ते बताए है जिसका उपयोग करके सिंगर पैसा कमाते है अगर आप भी सिंगर है या बनने वाले है तो आपको ये तरीकों के बारे में खुल कर जानना जरूरी है ताकि आप भी अच्छे पैसे कमा सको तो चलिए अच्छे से जाने इन तरीकों के बारे में जिसका उपयोग करके सिंगर पैसा कमाते है

1. Song Publishing

Song Publishing का मतलब आप समझ ही गए होंगे लेकिन आप ये समझ नही पाए होंगे की आप Song Publish करके पैसे कैसे कमा सकते हो या फिर Song Publish करके सिंगर पैसे कैसे कमाते है तो में आपको बता दूं कि आज कल इंटरनेट का जमाना है आज कल कोई भी इंसान पॉपुलर हो सकता है अगर उसके पास टैलेंट है या फिर वो सीखने की उम्मीद रखता है हम आपको बता दे आज कल ऐसे Youtube पर सॉन्ग पब्लिश करके बहुत से सिंगर पैसा कमा रहे है

लेकिन आज कल ऐसे platform भी है जिन पर आप सॉन्ग पब्लिश करके पैसा कमा सकते है Dailymotion, Vimeo जैसे बहुत Platform है जिन सभी पर आप सॉन्ग पब्लिश करके पैसा कमा सकते हो सिर्फ आपको इतना करना होता है इन सभी प्लेटफार्म की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको अपना Account को अच्छे से सेटअप करना होता है उसके बाद आपको अपना सॉन्ग पब्लिश करना होता है अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप कॉमेंट करके बता सकते है हम आपको इनके बारे में अच्छे से बता देंगे

2. Song Distribution

Song Distribution से आप समझ गए होंगे की हमे अपना song को डिस्ट्रीब्यूट करना होता है मतलब की अपने सॉन्ग का वितरण करना होता है आपको अच्छे से बताऊं तो आप जानते हो कोई सॉन्ग जो Youtube पर होता है वो गाना Jiosaavn, Spotify, Apple Music, Gaana, Reeso जैसे बहुत से App पर होता है 

लेकिन आपको बता दूं ये सॉन्ग अपने आप नही इन सभी Music Platform पर आ जाते है ये सॉन्ग को मैन्युअली भेजना पड़ता है अगर आपको नही पता तो बता देता हूं हम अपने सॉन्ग को कोई Music Label के जरिए या फिर कोई Music Distribution Website के जरिए डिस्ट्रीब्यूट कर सकते है अगर आपको अपना सॉन्ग डिस्ट्रीब्यूट करना है और आपको यह करना नही आता है तो आप हमे कॉमेंट करके  सकते है हम आपकी मदद के लिए तैयार रहते है

3. Record Label Contact

Record Label Contact से मतलब है की आप किसी Music Label से कॉन्ट्रैक्ट कर लेते हो की हम अपने सारे सॉन्ग 3 साल तक या 1 साल तक यार फिर 8 साल तक आपके Label से Publish करवांगे इसमें फायदा यह होता है की आपको ज्यादा सॉन्ग को लेकर चिंता नहीं रहती है सारा काम आपके मैनेजर सभालते है लेकिन अगर कोई सही रिकार्ड लेबल नहीं हो तो वो आपको आपकी लाइफस्टाइल से रिलेटेड फोर्स कर सकता है लेकिन आज कल ऐसा बहुत कम होता है क्योंकि Record Label हर किसी आर्टिस्ट को Singed नही करता है वो सिर्फ Popular Artist के साथ ही काम करना चाहता है लेकिन बहुत से रिकार्ड लेबल नए सिंगर के साथ काम करना चाहते है Record Label के साथ काम करने से आपके गाने हिट होने के ज्यादा चांस होते है आपको आपके गाने की रॉयल्टी भी मिलती रहती है Record Label अपने आर्टिस्ट ध्यान अच्छे से रखती  ताकि उन्हें कोई Problem नही हो अगर आप भी आर्टिस्ट है और Record Label अपने लिए देख रहे है तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते है

आशा करता हूं की आप समझ गए होंगे की Singer Paisa Kaise Kamate Hai अगर आपका कोई और सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हो आशा करता हूं की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा

Next Post Previous Post