Fl Studio Vocal Processing In Hindi

Fl Studio Vocal Processing In Hindi

Fl Studio Vocal Processing In Hindi
Fl Studio Vocal Processing In Hindi

नमस्कार दोस्तों Vocal Proccesing Fl Studio में कैसे करे इस आर्टिकल में आपको Vocal Proccesing से रिलेटेड जानकारी दि जाएगी आपको ये बता दे ये जो जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी वो सभी लोगो के लिए है जो Music Production को हिंदी में सीखना चाहते है लेकिन खास कर उनके लिए जो Music Production के बारे में बहुत कुछ नही जानते है 


Vocal Proccesing कैसे करे अपनी Vocals में, Vocal Proccesing क्या होती है, Vocal Proccesing In Fl Studio इस तरह के सवाल हमारे पिछले आर्टिकल में लोगो ने कॉमेंट करके पूछा था कि की हम अपनी Vocal की Processing करके अच्छा गाना कैसे बना सकते है अगर आप पहली बार हमारी ब्लॉग पर आए है तो आपको बता दे हमने एक सीरीज शुरू की है जिसमे हम Music Production को आसान भाषा हिंदी में समझाने वाले है जो लोगो के पास ज्यादा पैसे नही है Music Production सीखने के या फिर खुद का सॉन्ग बनाने के लिए तो आप से निवेदन है की आप हमारे पिछले आर्टिकल को भी पढ़ सकते है 


आज इस आर्टिकल में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जो हमसे पूछे जाते हैं की FL Studio में Vocal Proccesing कैसे करे, Vocal Proccesing क्या है तो आज हम आपको Fl Studio में Vocal Proccesing के बारे में बताएंगे की आप वोकल प्रोसेसिंग FL Studio में कैसे कर सकते है तो इसके बारे में जानने से पहले हम कुछ जानकारी दे देते है आपको तो फिर चलो कुछ सीखते है


Vocal Processing क्या होती है

Vocal Processing को आसान भाषा में समझे तो यह है की हम कोई वोकल लेते है जो सिर्फ Record कि गई हो उसमे कोई भी तरह से कुछ नही किया गया हो Vocal Processing एक परिक्रिया होती है जिसमे हम vocal को अच्छी बनाने के लिए उसमे बहुत तरह के Vst Plugin से गुजारा जाता है मतलब की Vocal में बहुत सारे इफेक्ट लगाए जाते है। 


Vocal Processing क्यों जरूरी होती है

Vocal जब हम Record करते है तो उसमे बहुत Mud Frequency होती है Vocal को सुनने लायक बनाने के लिए Vocal Processing की जाती है Vocal Processing में वोकल की Tuning की जाती है, Vocal में Reverb, Delay जैसे बहुत से Effect उपयोग किए जाते है


Vocal Proccesing करने का बेस्ट तरीका क्या है

Vocal Processing करने का कोई बेस्ट तरीका नही होता है ये में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कोई भी Music Producer ये नही कहता मेरा तरीका का उपयोग करो क्योंकि जरूरी नहीं होती की सभी Vocal Same Sound करे इस कारण से Vocal Processing, Music Production में सभी Music Producer अपने तरीके, अपने ज्ञान, अपने अनुभव के आधार पर वोकल प्रोसेसिंग करते है


Vocal Processing के लिए Best VST Plugin कोनसे है

Vocal Processing के लिए यह कहना मुश्किल होता है की ये Vst Plugin का उपयोग करो ये Vocal Processing में अच्छा वर्क करती है Vocal के हिसाब से ही प्रोसेसिंग की जाती है लेकिन लगभग सभी vocals में कुछ Plugin समान उपयोग किए जाते है आगे हम उसके बारे में बात करेंगे


Vocal Processing Fl Studio में कैसे करे

Vocal Processing Fl Studio में करने के लिए आपको Fl Studio मे Vocal को इंपोर्ट करना होगा उसके बाद Vocal को किसी Mixer Track मे डालना होगा फिर हम वोकल में Vst Plugin का उपयोग करके वोकल अच्छा बना सकते है


Vocal Processing Chain Fl Studio


1. Tuning (AutoTune/ Newtone/ Melodyne)

2. Remove Breaths

3. De Esser

4. Compressor

5. Subtractive EQ

6. Compressor 

7. EQ Boost

8. Compressor

9. Reverb

10. Delay


आज के इस आर्टिकल में इतना ही Vocal Processing एक बहुत बड़ा टॉपिक है इस लिए हम इस वोकल प्रोसेसिंग के इस टॉपिक पर आने वाले समय में भी अच्छे से जाएंगे Vocal Processing के बारे में आप Music Production के बारे में हमारे ब्लॉग में बहुत कुछ पढ़ सकते हो। 


आशा करता हूं की आपको समझ आ गया होगा Vocal Processing क्या होती है, Vocal Processing कैसे की जाती है, Vocal Processing Fl Studio में कैसे करे तो में आपके लिए इस तरह के आर्टिकल लाता रहूंगा ताकि आप Music Production को हिंदी भाषा में सीख सके में आशा करता हूं की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल है जिसका जवाब देना हम भूल गए तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Next Post Previous Post