Rapper Kaise Bane in Hindi पूरी जानकारी हिंदी में
रैपर कैसे बने आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं क्योंकि इस समय हिप हॉप म्यूजिक को पूरी दुनिया ही सुनती है और आजकल यह भारत में भी कुछ ज्यादा ही सुना जाने लगा है Rapper आज बहुत अच्छा नाम भी कमा रहे हैं
जिसके कारण लोगों ने बहुत पसंद करते है पिछले कुछ 5 से 6 सालों के अंदर इस भारत की हिप हॉप इंडस्ट्री के अंदर इतना ज्यादा Grow हुआ है क्योंकि आजकल लोग Rapper को ज्यादा पसंद करते हैं सिंगर की तुलना में तो आज हम जानेंगे की Rapper बनने के लिए क्या करना पड़ता है
![]() |
Rapper Kaise Bane - How To Become a Rapper in Hindi |
इंडिया में सबसे पहले हनी सिंह ने Rap Song बनाया था बहुत ज्यादा सुना गया उसके बाद Badshah, Emiway Bantai, Raftaar इस प्रकार के कुछ रैपर और बातों में आने लगे तो आज हम इसके बारे में सारी जानकारी देंगे
Also Read: सिंगर कैसे बने
अगर आपको रैपर बनाना है तो क्या करना पड़ेगा, रैपर कैसे बने, रैपर बनने के लिए क्या करें, रैपर बनने के लिए क्या करना चाहिए रैपर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है इस प्रकार की सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे तो सबसे पहले यह जान लेते है की Rap Kya Hota hai तो आप इसे अच्छे से पढ़िए तो चलिए शुरू करते हैं
Also Read: अपनी आवाज को सुन्दर कैसे बनाये
Rap Kya Hota Hai
जब शुरुआत में भारत के अंदर Rap Song पहली बार आया तो उसे सुना गया तो वो कुछ समझ नहीं आ रहा रहा था कि वह क्या गा रहा है उसकी बोली में वह क्या कहना चाहता है इस प्रकार उसकी शैली का पता नहीं चला धीरे धीरे लोगों को समझ में आ गया कि यह हमारे भारत की शैली नहीं हैAlso Read: जानिए सिंगर पैसे कैसे कमाते है
2. Basic Singing सीखना
गाना सीखें मतलब कि रैपर बनने के लिए ऐसा तो कुछ नहीं किया आपको बहुत ज्यादा सिंगिंग सीखना जरूरी है लेकिन सिंगिंग में आपको बेसिक सिंगिंग आनी चाहिए जैसे कि शब्दों का निर्माण कैसे करें, शब्दों को कैसे ढाले, अपनी आवाज को Strong कैसे करेAlso Read: Top 5 Free Music Distribution
फिर आपको अपनी लिखावट में माहिर होना होगा अगर आप नॉर्मल आवाज में भी रैपिंग करते हैं तब भी आप चल सकते हैं लेकिन आपको अपना लिरिक्स को Strong करना होगा आपके लिखने का तरीका को बदलना होगा
3. रोजाना लिखना होगा
लिखने से आप बेहतर होते जाएंगे और एक अच्छा रेप लिखने में मशहूर हो जाएंगे जिस प्रकार कोई भी रैपर को हम उनके नाम से जानते कि यह रैपर रेप करता है इसकी आवाज Strong है या फिर यह बंदा रेप करता है इसकी आवाज क्यों नहीं है लेकिन यह अपनी लिखावट से बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है तो उसी प्रकार आपको अपना लिखावट पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा आपको रोज लिखना होगा रोज प्रैक्टिस करनी होगीAlso Read: घर बैठे पैसे कमाओ अब इस तरीके से
4. रोजाना अभ्यास
लगातार प्रैक्टिस करना अपना कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही तरीका है जो भी आपने लिखा है तो उसको अपने कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के लिए आपको प्रेक्टिस करना जरूरी है मतलब कि आपको ऐसा तो नहीं कि जोर-जोर से चिल्लाना है5. Ryming समझना
रैप सॉन्ग बनाने के लिए जोआप लिख रहे हो उसका म्यूजिक के साथ एक अच्छी Ryming होनी जरूरी है जिससे कि आप जो भी गा रहे हो या जो भी लिख रहे हो अगर वह म्यूजिक के साथ सही राइमिंग में है तो आप का गाना भी अच्छा ही बनेगाजब आप इतना सारा काम कर लोगे आप रोज ना लिखोगे रोजना मेहनत करोगे रोजना प्रैक्टिस करोगे कल से बेहतर बनाने का प्रयास करोगे तो आप खुद से बेहतर बन जाओगे जब आप बेहतर बनने लगोगे तब आपको खुद को अंदाजा हो जाएगा
Also Read: खुद का गाना कैसे बनाये
आशा करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा इसके अंदर रैपर कैसे बने, रेप करने के लिए क्या करना पड़ता है, रैपर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है इस प्रकार की हमने सारे सवालों के जवाब हमने दे दिए अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके जवाब देने की प्रयास करेंगे