भारत के सबसे अमीर रैपर - Richest Rapper of India
इंडिया का सबसे अमीर रैपर कोन है यह सवाल आजकल बहुत से लोगों द्वारा पूछा जा रहा है ऐसा इसलिए है क्योंकि आज के समय हिप हॉप शैली के गाने बहुत ही ज्यादा सुने जा रहे है
भारत के सबसे अमीर रैपर - Richest Rapper of India |
फिल्मी जगह और एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में आज के समय बहुत से कलाकार, सिंगर, रैपर, म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर आ चुके है किसी के गाने 100 मिलियन तो किसी के 500 मिलियन पार कर रहे है
इसी बीच लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि भारत में सबसे अमीर रैपर कोन है तो आज आपको हम इसके बारे में ही बताने वाले है
भारत के सबसे अमीर रैपर की लिस्ट
- Yo Yo Honey Singh
- Badshah
- Raftaar
- Ikka
- MC Stan
- Divine
तो अब आप जान ही गए हो India Ke Sabse Amir Rapper ke baare में तो चलिए इनके बारे में और अधिक जान लेते है
Top Richest Rapper of India
Yo Yo Honey Singh
Yo Yo Honey Singh भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रैपर, म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर है यो यो होने सिंह की नेटवर्थ लगभग 200 करोड़ के पर है
Badshah
Badshah के Spotify पर लगभग 15 मिलियन Listener है बादशाह की नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ है
Raftaar
अपनी आवाज के कारण भारत में बहुत अच्छा नाम कमा चुके है Dhakad, Ghana Kasoota, Aage Chal, Baby Marwake Manegi जैसे गाने आज के समय हर युवा के मुंह से सुनने को मिल जाते है Raftaar की नेटवर्थ 80 करोड़ है
Ikka
का गाना आधा शीशा खुले मेरी गड्डी दा शायद ही किसी ने न सुना हो, इक्का की नेटवर्थ लगभग 41 करोड़ है इन्होंने बहुत सी मूवीज Mummy, Teddy Bear, Pappi Girl, Paani Wala Dance में भी अपने गाने दिए है
Divine
डिवाइन को आज शायद ही कोई हो जो नही जानता हो divine की नेटवर्थ लगभग 20 करोड़ है इनके बहुत ज्यादा सुने जाने वाले गाने Apna Time Ayega, Azadi, Mirchi है
निष्कर्ष
सबसे अमीर रैपर कहो या सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रैपर दोनों बात एक ही है क्योंकि यो यो हनी सिंह भारत के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और सबसे अमीर रैपर है, आशा करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा
इस लेख में जो भी जानकारी आपको दी गई है वह इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है उम्मीद करते है आप इस लेख को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करोगे
हमारी वेबसाइट के जरिए हम म्यूजिक, कलाकार और हिप हॉप से संबंधित जानकारी साझा करते है अगर आप कलाकार हो या किसी कलाकार की बायोग्राफी पब्लिश करवाने के लिए आप हमें ईमेल या इंस्टाग्राम के जरिए मैसेज कर सकते है
Also Read: Top Indian Rapper List