Skip to main content

Singer Kaise Bane In Hindi - बॉलीवुड सिंगर कैसे बने जानिए हिंदी में

Bollywood Singer Kaise Bane in hindi जानिए हिंदी में

Singer Kaise Bane In Hindi - बॉलीवुड सिंगर कैसे बने
Singer Kaise Bane In Hindi - बॉलीवुड सिंगर कैसे बने

बॉलीवुड सिंगर कैसे बने जब यह बात आती है तो लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए तो बहुत पैसे की आवश्यकता होती है लेकिन आज हम इस बारे में बात करने वाले Singer Kaise Bane सकते हैं या फिर वह हरियाणवी हो भोजपुरी हो पंजाबी हो

आजकल बहुत से Singer है जो आजकल बहुत गाने बना रहे है और उनके गाने बहुत ज्यादा चल रहा है लेकिन जब यह बात आ जाती है कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे हम कम पैसे लगाए या फिर बिना पैसे लगा सिंगर बन सकते हैं तो इसका जवाब है हां क्योंकि आज का समय ऐसा है कि कोई भी व्यक्ति Famous हो सकता है वो भी इंटरनेट के जरिए तो आज हम एक बात करेंगे कि सिंगर कैसे बने तो चलिए शुरू करते हैं

लेकिन उससे पहले हम यह बात कर लेते हैं कि लोगों के मन में यह सवाल बने रहते हैं सिंगर बनने के लिए हमें कहां जाना पड़ेगा हम सिंगर बनने के लिए कौन सा Course करें हमारे कितने रुपए खर्च होंगे तो सारे सवालों के जवाब भी आपको हमारे इस ब्लॉग में मिल जाएंगे तो आप इसे पूरा पढ़िए और अपनी जानकारी बढ़ाइए ताकि आप भी अपनी Music Intustry में सफल हो सके

अगर Singer बनने की बात हो तो पहला सवाल यह आता है कि आपके अंदर सिंगर बनने के गुण है या फिर नहीं मतलब कि आप की आवाज सुरीली है या नहीं आप सुर में गा पा रहे हो या फिर नहीं गा पा रहे हो वैसे भी कोई बात नहीं आजकल बहुत से सिंगर है जो जो पूरी तरीके से शुरू में नहीं गा पाते लेकिन सुर इतना महत्व नहीं देता क्योंकि जो मेहनत करना अभ्यास करना जानता है वह सफल होता है

अगर आप अभ्यास करेंगे तो आप सुर में गा सकते हो और सिंगर बन सकते तो सबसे पहली बात तो आपको यह करना है कि आपको अपने सुर के ऊपर ध्यान देना है ताकि आप अपनी जीवन में अच्छे गाने बना सके

सिंगर बनने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा कि आप के गाने चल सके तो उसके लिए पहले बात यह है कि आप अपनी सुर को सुधारें और अपना एक खुद की गाना गाने की स्टाइल बनाए फिर आपने सबसे अच्छे कलाकार को अपना आइडल चुने इस तरह सिंगर बन सकते और मेहनत करते रहिए तो हम इसको बहुत खुलकर जान लेते हैं कि हम कैसे क्या कर सकते तो चलिए जानते हैं

सबसे पहले आपको करना ही होगा कि आप जिस सिंगर के या फिर जिस Artist के गाने ज्यादा सुनते या फिर जो गाने आपको अच्छे लगते हैं उन कलाकारों को सुनिए और उनसे में से खोजिए कि आपको सबसे अच्छा कलाकार कौन सा लगता है फिर उसके बाद आप यह निर्णय कीजिए कि मुझे किस कलाकार की तरह बनना है फिर उस कलाकार की Biography उसका बचपन उसकी मेहनत पढ़िए

जब आप उसकी मेहनत को और सब उनके बारे में जानेंगे तो आपके अंदर एक अलग सी ऊर्जा उत्पन होगी जिससे ताकि आपको भी वह हौसला मिलेगा कि यह इंसान कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं क्योंकि ऐसा बहुत कम सिंगर होते जो बड़े घर आते है और बनते क्योंकि आजकल ऐसे बहुत से सिंगर है जो वह छोटे घर से आए थे लेकिन आज उन्होंने अपना नाम बना लिया है

अगर आपको सिंगर बनना है तो उसके लिए जगह पैसा महत्व नहीं देता है महत्व देता है तो आपका अभ्यास आप जितना ज्यादा अभ्यास करोगे आप अपने काम में उतने ही बेहतर बन जाओगे जैसे कि कोई भी सिंगर गायक आगे सफल होने के लिए रोज सुबह अभ्यास करता है तो आपको भी रोजाना अभ्यास करना है ताकि आप अपने सुर को सही तरीके से चला सके आप इसके लिए कोई Music Teacher से भी जानकारी ले सकते हो और अपने सुर को बढ़िया बना सकते क्योंकि एक अभ्यास ही है जिसके कारण इंसान सफल होता है

जब आप जान ही रहे हो कि अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण होता है तो अब आपको यह करना है आपको अपना एक Youtube Channel शुरू करना है और उसके ऊपर गाने से संबंधित वीडियो डालनी है और उस को प्रमोट करना है प्रमोट से मतलब पैसे लगाकर नहीं मैं यह बात कर रहा हूं आपको एक अच्छा तरीके से Singing Contant बनाना है फिर उसको Youtube पर पब्लिश करना है अच्छी तरीके से उसको ज्यादा ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है आपको उस जनता तक पहुंचाना है जो इस म्यूजिक में Intrest रखते ताकि वह लोग आपको जाने और आप को Support करें तो यह तीसरा तरीका है सिंगर बनने का

चौथी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको Reality Show में भाग लेना है ताकि आपको भी ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके जब आपको ज्यादा ज्यादा लोग जानेंगे और अगर आपकी आवाज में दम है आप मेहनत करते हो आप अभ्यास करते हो तो आपको लोग Support करेंगे और आप और आगे बढ़ सकते हो जिससे आपको बॉलीवुड में भी ऑफर मिल सकता है गाना गाने का तो यह रही बात कि हम बॉलीवुड सिंगर या फिर सिंगर कैसे बने इस तरह हम सिंगर बन सकते हैं

सिंगर बनने के लिए आपको सिंगिंग सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि सिंगिंग अगर आप सीख गए तो आपके सुर भी ठीक हो जाएंगे आप बहुत अच्छा गा पाओगे तो आप इसके लिए म्यूजिक क्षेत्र में पढ़ाई कर सकते हो जैसे कि आप Diploma कर सकते हो या कोई Course ले सकते हो और Music Teacher से आप सीख सकते हो ताकि आपके सुर में गा सको

सिंगर बनने के लिए Course

  • Certificate in Music
  • Diploma in Music
  • Certificate in Instrument

Conclusion - 

आशा करता हूं आपको जो मैने समझाया है समझ आया होगा अगर आपका कोई सवाल है जो हम से छूट गया है या फिर आपको कुछ और जानना है तो आप Comment करके बता सकते हो 

Comments

Popular posts from this blog

RP Singh Haryanvi Singer Biography, Age, Cast, Village, Girlfriend, Monthly Income

RP Singh हरयाणवी सिंगर और रैपर है इन्होंने अपनी पहली Album का पहला गाना जिसका नाम MI Amour था उसकी वजह से इन्होंने बहुत प्यार कमाया है  RP Singh यह गाना RP Singh Rapper के चैनल पर अपलोड हुआ था और इस गाने की वजह से इनके चाहने वाले बढ़ गए और आज भी यह गाना बहुत पसंद किया जा रहा है RP Singh Age, Village, Wife, Girlfriend, Album, Cast आज हम इनके बारे में ही बात करने वाले है हम आपको इनसे जुड़े हुए हर सवाल का जवाब देंगे जैसे RP Singh Rapper Biograpgy, Age, Girlfriend, Wife, Monthly Income जो पूछे जाते है तो चलिए शुरू करते है RP Singh Haryanvi Singer Biography Rp Singh हरियाणा के रहने वाले पहले स्वतंत्र कलाकार है  इनकी पूरा नाम Rudra Partap Singh है और यह हरियाणा के रहने वाले है  Also Read: Miki Malang Biography RP Singer के गाने 1857, Pataka, Jigri यह सॉन्ग बहुत ज्यादा व्यूज पाने वाले Songs है  जो सभी जगह जैसे Spotify, Jiosaavan, Apple Music सभी प्लेटफार्म पर सुने जाते है Hit Songs List Rap God Sheesha Pataka Jahaaj Pencil Jigre Hur Hur अभी तक की जानकारी के मुताबिक RP...

Kalam Ink (Rapper) Biography - Real Name, Girlfriend, Brother, Income

Kalam Ink एक Indian Rapper, Music Composer, और Music Producer है हाल ही में इनकी एक Album Kold World रिलीज हुई है जिसके कारण यह बहुत ही ज्यादा चर्चा में है  Kalam Ink Biography आज के इस लेख में हम Rapper Kalam Ink के बारे में आपको बताने वाले है इनसे संबंधित सारी जानकारी आपको हमारे इस लेख में आपको मिल जायेगी तो बिना देरी के शुरू करते है Kalam INK Biography Kalam Ink Music Journey Kalam ink एक भारतीय कलाकार है इनका असली नाम Atul Dobhal है जो को देहरादून के रहने वाले है कलम इंक के पिता का नाम Jagdamba Prasad Dobhal है अभी 2023 के अनुसार यह अभी सिर्फ 23 साल के है लेकिन इन्होंने अपने गाने के जरिए बहुत ही अच्छा नाम कमा लिया है Source - Instagram  Kalam Ink का जन्म उत्तराखंड के देहरादून जिले में 24 फरबरी 1998 को हुआ था इनका बचपन से लगाव काफी ज्यादा म्यूजिक में रहा है  जिसके चलते आज यह बहुत अच्छे गाने बना रहे है और साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन कर रहे है Career  Kalam Ink का First Song Last Wish था जिसके चलते आज इन्होंने इतनी बड़ी पहचान बनाई है अगर इनके करियर की बात की...

Indian Hip Hop: It's The Culture (Top 50 Indian Rapper)

Top Indian Hip Hop Artists Hip-hop is a music genre rooted in the African-American community, but it has become a global phenomenon. The genre has become so popular that it is now being embraced by people of all kinds of ethnicities, including Indians. Indian hip-hop is no longer just about dance moves; it is now an art form with its unique history and culture. Indian Hip Hop: It's The Culture: A blog about the Indian hip hop scene. Raftaar and Krsna Indian hip-hop tracks are characterized by their strong beats and lyrics that reflect India's rich diversity. The songs are often based on traditional Indian folk music with modern elements added to make them stand out from their Western counterparts. They share many similarities with other forms of hip-hop music and can be used as an instrument for social change or entertainment. Indian hip-hop artists have been making waves worldwide since the early 2000s, when they started gaining popularity in the US market. They have been a...