Tuesday, July 26, 2022

बिना पैसे के Singer बनने के तरीके जानिए हिंदी में

बिना पैसे के Singer बनने के तरीके जानिए हिंदी में

सिंगर बनने के लिया क्या लाखो रुपए की जरूरत पड़ती है तो में आपको बता दू ऐसा नहीं है बिल्कुल भी नही आज कल बहुत से लोग ऐसे है जो बिना पैसे लगा कर सिंगर बन गए है मेरा मतलब है बहुत कम रुपए लगा कर और उन्होंने अपना अच्छा नाम भी और पैसा भी कमाया है 

सबसे बड़ी बात है कि आप में सिंगर बनने के लिया जुनून है या नही अगर आपके पास किसी भी काम के लिया जुनून है तो आप भी अपने काम में सफल जरूर होंगे सबसे पहले आपको बता दू इसके दो तरीके है 

एक पहला आप ऐसे म्यूजिक कम्पनी में जाकर बात करो और अपना टैलेंट दिखाओ आज की समय सभी म्यूजिक कम्पनी को टैलेंटेड सिंगर की जरूरत होती है अगर उनको आप पसंद आ गए तो आपको एक भी रुपए लगाने की जरूरत नहीं है वो अपना गाना बनाने के लिए आपकी मदद करेंगे सभी तरह से और गाना की मार्केटिंग करने में और  कमाई होगी तो वो आपको देंगे

और फिर दूसरा तरीका है आप अपना गाना कम रुपए में बना कर अपने Youtube Channel पर डाल कर अपने चैनल को Monitize करके पैसे कमा सकते हो तो मैं आपको दोनो तरीके बता दिए जो आसान है जिनका उपयोग करके आप सिंगर बन कर पैसे कमा सकते हो

No comments:

Featured Post

भारत के सबसे अमीर रैपर - Richest Rapper of India

इंडिया का सबसे अमीर रैपर कोन है यह सवाल आजकल बहुत से लोगों द्वारा पूछा जा रहा है ऐसा इसलिए है क्योंकि आज के समय हिप हॉप शैली के गाने बहुत ह...