अपने खुद के गाने बनाओ अब इस तरीके से
अपने खुद के गाने बनाओ अब इस तरीके से
इस आर्टिकल में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे जो आपको शायद ही कहीं मिले और में शर्त लगा सकता हूं की यह आर्टिकल में इतना आसान तरीके से और बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से बताया गया है की आप इसे पढ़ने के बाद अपने दोस्तो से जरूर शेयर करोगे
हेलो दोस्तो इस ब्लॉग में बहुत समय से ढूंढ रहा था की ऐसा कोई तरीका है क्या जिसका उपयोग करके हम घर बैठे अपना खुद का गाना बना सके
लेकिन आज में आपको बिलकुल आसन तरीके से बिलकुल साधारण भाषा में और बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से बताने वाला हूं तो फिर ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए शुरू करते है
अगर आप एक सिंगर है या फिर रैपर है या फिर आप सीखने की उम्मीद रखते हो तो आप जानते ही होंगे की ज्यादातर Music Producer एक सॉन्ग बनाने का कितने रुपए लेते है लेकिन हमारे कुछ दोस्तो ऐसे है जो बहुत अच्छा गाना गाते है
लेकिन उनके पास इतने पैसे नही है की वो अपना सॉन्ग किसी Music Producer के बड़े स्टुडियो में जाकर अपना सॉन्ग बनवा सके
तो फिर इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा की हम आपकी सहायता के लिए Music Production को आसान भाषा में समझाए
Khud Ka Song Kaise Banaye |
Music Production In Hindi
बहुत से लोग हमे कॉमेंट करके बोलते है की हमे गाना बनाना है लेकिन हमारे पास इतने पैसे नही है की हम स्टुडियो जा कर सॉन्ग बनवा सके
आज से हम एक Music Production की एक सिरीज स्टार्ट करने वाले है जिसमे आप सीखोगे की आप अपना सॉन्ग कैसे बना सकते हो तो जायदा समय न बर्बाद करते हुए शुरू करते है
अपना सॉन्ग घर पर कैसे बनाए |Ghar Par Apna Song Kaise Banaye
तो सबसे पहले हम ये जान लेते है की अपना खुद का सॉन्ग घर पर बनाने के लिए हमे क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी तो में आपको बता दू आपके पास एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना जरूरी है
लेकिन अब आपका एक सवाल होगा हम अपना सॉन्ग मोबाइल से क्यों नहीं बना सकते है तो में आपको बता दू की हां आप अपना सॉन्ग मोबाइल से बना सकते हो
लेकिन आप एक प्रोफेशनल सॉन्ग नही बना सकते हो तो हमने ये तो जान लिया की लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है लेकिन हम ये भी जान लेते है की इनके साथ किस किस चीजों की जरूरत पड़ती है
घर पर सॉन्ग बनाने के लिए क्या चाहिए
घर पर अगर आपको सॉन्ग बनाना है तो आपको इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी आप इन चीजों को अपने पास कही भी लिख सकते है ताकि आपको याद रहे
1. कंप्यूटर
2. माइक
3. हेडफोन
4. स्पीकर
5. ऑडियो इंटरफेस
6. पॉप फिल्टर
अगर आपके पास ये चीजे है तो आप अपना खुद का सॉन्ग घर बैठे बना सकते हैं लेकिन अगर आपके पास नहीं है तो आप इन्हे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हों
अगर आपको ये समान महंगा लगा रहा है तो आप कॉमेंट करके बताना हम आपके लिए बिल्कुल अफोर्डेबल प्राइस में आपको बता देंगे की आपको क्या लेना है
गाना बनाने के लिए DAW कोनसा ले DAW क्या होता है
जब आपके पास ये सारी चीजे होंगी तो आप अपना सॉन्ग बना सकते हो लेकिन आपको एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी ताकि आप अपना सॉन्ग घर बैठे बना सको लेकिन आपको बता दे Music Production के इस सॉफ्टवेयर को DAW भी बोलते है
कुछ लोग लेकिन आपको बता दे DAW मतलब डिजिटल ऑडियो वर्क स्टेशन होता है जहां आप अपना सॉन्ग बना सकते हो चलो फिर बात आती है की हम कोनसा सॉफ्टवेयर चुने अपना सॉन्ग बनाने के लिए
खुद का सॉन्ग बनाने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर
हम आपको बता दे की आप कोइ सा भी सॉफ्टवेयर चुन सकते है लेकिन आपको उसके लिए अपना बजट भी देखना होगा इस सीरीज में हम आपको Music Production सिखाने के लिए Fl Studio का उपयोग करने वाले है तो हम आपको ये सलाह देंगे की आप भी Fl Studio चुने
ताकि आप भी परेशान न हो जो आप यहां समझे वो काम आप Fl Studio में आसानी से कर सके Fl Studio के लाभ ये है की ये फ्री ट्रायल वर्जन में भी आता है
और ये आसानी से सभी तरह के लैपटॉप और कंप्यूटर में चल जाता है और खास बात ये है की ये दिखने में थोड़ा अजीब सा है लेकिन ये बहुत आसान होता है सीखने में
बेस्ट सॉफ्टवेयर Music Production के लिए
वैसे तो Fl Studio में बहुत सी खास बातें है लेकिन इस आर्टिकल में हम वो बातें नहीं करेंगे लेकिन अगर आपको जानना है की Fl Studio दूसरे DAW से किस तरह बेहतर है
लेकिन आपको बता दे हम यहां किसी भी सॉफ्टवेयर की बुराई नही कर रहे है या फिर बेकार नहीं बता रहे है बस हम इतना बताना चाहते है की Fl Studio एक इस सॉफ्टवेयर है जो बहुत से म्यूजिक प्रोड्यूसर उपयोग करते है
इसलिए अगर Fl Studio से रिलेटेड कोई भी प्राब्लम आती है तो हम जल्दी उसका जवाब मिल जाता है दूसरे सॉफ्टवेयर के मुकाबले
Fl Studio को इंस्टाल करना
जब आप Fl Studio को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल कर लोगे तो आपको एक प्रोजेक्ट दिखाई देगा Fl Studio को खोलने के बाद लेकिन
अगर आपको Fl Studio इंस्टाल करने में कोई प्राब्लम आए तो आप कॉमेंट करके बताए हम आपकी मदद जरूर करेंगे या फिर आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर भी यह काम आसानी से कर सकते हो
घर बैठे गाना कैसे बनाए 2022 | Khud Ka Song Kaise Banaye
आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप अपना गाना घर पर कैसे बना सकते हो घर पर अपने गाने बनाने के लिए घर पर क्या-क्या सामान होना चाहिए
अगले आने वाले आर्टिकल में हम सुर, ताल और Fl Studio की बेसिक जानकारी, Beat बनाना, Melody बनाना और भी कई तरह ज्ञान को समझेंगे हिंदी भाषा में कि हम घर बैठे अपना सॉन्ग कैसे बना सकते हैं
हम चाहते है कि हम सब कि हम सभी तरह के आर्टिस्ट इंडिपेंडेंट रैपर, सिंगर को जो नए है जो गाना बनाना सीखना चाहते हैं गाना चाहते हैं Beat बनाना चाहते है Fl Studio चलाना चाहते
लेकिन वह उनके पास इतना पैसा नहीं है या फिर जो गाना बनाना चाहते हैं लेकिन पैसे नहीं है स्टूडियो में जाकर अपना गाना बना सके या फिर बनवा सके वह लोग हमारे इस आर्टिकल की मदद से Music Production को हिंदी भाषा में सीख सकते हैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा