Singer पैसे कैसे कमाते है | Singer Paisa Kaise Kamte Hai

Singer पैसे कैसे कमाते है Singer Ko Paisa Kaise Milta Hai


Singer पैसे कैसे कमा सकते है आज में आपको बताने वाला हूं की Singer Paise Kaise Kamte Hai अगर आप हमारे ब्लॉग पर पहली बार आए है तो आपको बता दे हम इस तरह के आर्टिकल पोस्ट करते रहते है जो लोग हमारे पुराने आर्टिकल पढ़ चुके है वो जानते है की सिंगर पैसे कैसे कमाते है लेकिन आज हम आपको बता दे की ये हमारा दूसरा आर्टिकल है की सिंगर पैसा कैसे कमा सकते है

में जानता हूं की आप इस आर्टिकल कल का बहुत समय से इंतजार कर रहे थे अगर कोई Singer बनना चाहता है तो उसके लिए ये आर्टिकल बहुत फायदा देगा अगर आपका कोई दोस्त है जो Music में इंटरेस्ट रखता है तो आप ये आर्टिकल उसके पास जरूर शेयर करे

वैसे तो बहुत से तरीके है जिनका उपयोग करके बहुत से सिंगर पैसा कमा रहे है और समय के साथ बहुत से तरीके आ रहे है जिनका उपयोग करके नए सिंगर पैसा कमा रहे है लेकिन आज हम इस आर्टिकल की मदद से 3 ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिनसे सिंगर पैसा कमाते है अगर आपने हमारा Singer पैसा कैसे कमाते है इसका पहला भाग नहीं पढ़ा है तो आप उसे भी पढ़ सकते है हमने उस आर्टिकल में भी 3 तरीकों के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके सिंगर पैसा कमाते है तो चलिए जानते है

3 तरीके जिनका उपयोग करके सिंगर पैसा कमाते है

1. Live Show 

3. Brand Sponsorship

4. Teach Music

वैसे तो कई तरीके है पैसे कमाने के जिनका उपयोग करके बहुत सारे पैसे कमाते है लेकिन आज में इस आर्टिकल में हम सिर्फ 3 तरीकों के बारे में जानेंगे जिनसे सिंगर पैसे कमाते है और अगर आप सिंगर बन कर पैसे कमाना चाहते हो तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हो तो चलिए हम इनके बारे में अच्छे से जानते है। 

1. Live Show

Live Show मतलब की कोई बड़ी कंपनी अपने  Product को लॉन्च कर रही है तो उसके लिए उसको एक लाइव शो करना होगा तो वह चाहती है कि किसी सिंगर को बुलाए और वह लाइव शो करें ताकि उसके Brand को भी प्रमोशन मिल सके इस कारण लाइव शो होते हैं लाइव शो के जरिए Singer बहुत पैसा कमा लेते हैं

जैसा कि आप जानते हैं आजकल बहुत सारे सिंगर से जो लाइव शो करते रहते हैं जैसे कि बड़े-बड़े शहरों में जयपुर, सिंगापुर, दिल्ली, मुंबई यहां पर सिंगरों के लाइव शो होते रहते हैं सिंगर का उद्देश्य इन लाइव शो से जनता का प्यार कमाना और पैसे कमाना दोनों ही होता है इस लाइव शो के जरिए सिंगर बहुत पैसा कमा लेते हैं एक सिंगर की फीस 1,00,000 से लेकर 10 लाख या फिर एक करोड़ तक हो सकती है लाइव शो करने के एक सर्वे के अनुसार गुरु रंधावा एक शो के 80,00,000 रुपए चार्ज करते हैं मतलब की लाइव शो के जरिए बहुत पैसे कमाए जा सकते हैं 

नोट: अगर आप Singer, Rapper या फिर Music Producer बनना चाहते है या फिर आप Music Production को हिंदी में सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पढ़ कर सीख सकते है आपको हमारे ब्लॉग में Music Production के हिंदी में आर्टिकल मिल जाएंगे

2. Brand Collaboration

जैसा कि आप जानते हैं आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां Start हो रही है मतलब कि नए नए Start Up शुरू हो रहे तो अपने ब्रांड को प्रमोशन के लिए ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है जिनकी पॉपुलर्टी ज्यादा हो तो अगर आप एक सिंगर है या फिर Rapper है तो आप इसके जरिए भी पैसा कमा सकते है

आजकल सिंगर कई तरह के ब्रांड को प्रमोट कर रहे है मतलब कि आप जानते ही होंगे जैसे कि हमें टीवी पर Ads में दिखाया जाता है कोई Actor किसी ब्रांड का Advertising कर रहा होता है उसी प्रकार आजकल सिंगर भी कोई ब्रांड जैसे कोई स्पीकर कोई टीशर्ट या फिर कोई ईयरफोन इन प्रकार के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं 

मतलब कि यह एक Brand Collaboration करते उस ब्रांड से कांटेक्ट करके या फिर वह ब्रांड इन Singer या फिर Rapper से कांटेक्ट करता है  और कहता है कि आप हमारे ब्रांड को प्रमोट करो तो इस प्रकार वह उन्हें पैसे भी देते हैं और साथ में  प्रोडक्ट भी देते हैं तो इस प्रकार सिंगर पैसा कमा सकते है

नोट: अगर आप सिंगर, रेपर हो लेकिन आपके पास इतने पैसे नही है की आप अपना सॉन्ग बाहर Studio जाकर ज्यादा पैसे खर्च करके सॉन्ग नहीं बनना चाहते है तो आप Ghar Par Song बना सकते हैं इस पर भी हमने आर्टिकल लिख रखा है अगर आप Music Producer In Hindi में सीखना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ कर सिख सकते है 

3. Music Teaching

आजकल सिंगर और रेपर भी लोगों को म्यूजिक सीखा रहे मतलब कि जो लोग म्यूजिक में इंटरेस्ट रखते हैं या फिर म्यूजिक को सीखना चाहते हैं  उन लोगों को यह सिंगर म्यूजिक के बारे में बता देते हैं जिसके जरिए कुछ रुपए चार्ज करते हैं मतलब कि यह आजकल अपना कोर्स बनाकर भी बेच रहे है जिसके जरिए अभी पैसा कमा रहे हैं और लोगों को भी म्यूजिक सिखा रहा है यह भी एक अच्छा तरीका हो सकता है अगर आप सिंगर या फिर रेपर है तो आप लोगों को म्यूजिक के बारे में सिखा सकते हैं

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो आशा करता हूं की आप अपने उस दोस्त को जरूर शेयर करेंगे जो Music में इंटरेस्ट रखता होगा आशा करता हूं आपको समझ आ गया होगा Singer पैसे कैसे कमाते है अगर आपको और भी आगे जानना है तो एक कॉमेंट करके बता सकते है हम आपके और भी आर्टिकल लेकर आएंगे की Singer Paise Kaise Kamte Hai आशा करता हूं आप इस शेयर जरूर करेंगे ताकि सभी की मदद हो सके अगर आपने हमारा पहले का आर्टिकल नही पढ़ा है की सिंगर पैसे कमाते है तो आप उसे जरूर जाकर पढ़े आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा

Next Post Previous Post