सिंगर कैसे बने | Bollywood Singer Kaise Bane

सिंगर कैसे बने | Singer Kaise Bane

सिंगर कैसे बने आजकल यह सवाल बहुत ही ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है आजकल लोग गूगल पर हर जगह यह सर्च करते हैं बॉलीवुड सिंगर कैसे बने हॉलीवुड सिंगर कैसे बने हम कम से कम रुपए लगाकर सिंगर कैसे बने हम सिंगर कैसे बन सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके सभी जवानों का जवाब देने वाले हैं 

Singer Kaise Bane


बॉलीवुड सिंगर कैसे बने - Playback Singer Kaise Bane

अगर आप सिंगर बनना चाहते हैं तो इसके ऊपर पहले भी बहुत सारे आर्टिकल पब्लिश कर रखे हैं तो आप उन्हें भी जाकर पढ़े अगर आप म्यूजिक प्रोडक्शन को हिंदी में सीखना चाहते हैं तो आप हमारे पिछले आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं जिसके अंदर हमने बिल्कुल सरल भाषा में म्यूजिक प्रोडक्शन को समझाया है बॉलीवुड सिंगर कैसे बने आजकल इस तरह के सवालों के जवाब हम को देने में बहुत शर्म आती है क्योंकि सिंगर किसी भी तरह का हो सकता है तो उसके अंदर ऐसा नहीं है कि भाई बॉलीवुड सिंगर के लिए हमें कुछ अलग प्रैक्टिस करनी है सिंगर किसी भी प्रकार का हो सकता है लेकिन हमें प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है 

आज हम आपको 5 तरीके से बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप सिंगर बन सकते हो 

1.अपने पसंदीदा सिंगर को चुने

सिंगर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने किसी कलाकार को चुनना होगा जिसका गाना आपको बहुत अच्छा लगता है आपको उसे कॉपी नहीं करना है कि जैसा वह गा रहा है वैसा ही हमें कहना है हमें सिर्फ उसकी बायोग्राफी उसका इतिहास को पढ़ना है ताकि हमें भी मोटिवेशन मिले सके

2. सुर ताल की समझ

सिंगर बनने के लिए हमें सुर और ताल की समझ होनी चाहिए  इसके लिए आप कोई भी स्कूल या इंस्टिट्यूट या फिर किसी संगीत गुरु के पास जाकर आप सुर और ताल की समझ कर सकते हैं ताकि आप अपने गाने सुर और ताल में ही गाए 

3. रियाज़

सिंगर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आप कितना रियाज करते हैं आप कितनी प्रैक्टिस करते हैं आप कितना गाने को प्रैक्टिस करते हो अपने गाने को अच्छा करने के लिए आप कितनी बार उसे दोहराते हो यह एक बहुत बड़ा सवाल है कि हम अपने गाने को कितनी बार प्रैक्टिस करे जब तक आपको यह नहीं लगे कि मैं अच्छा गा रहा हूं तब तक आप उसे दोहराते रहे

सिंगर का ऐसा कोई भी दिन नहीं आता जिस दिन वो रियाज नहीं करता है इसलिए रियाज़ करना महत्वपूर्ण है 

4. सिंगिंग Competition

उसके बाद आपको ऐसे सिंगिंग कंपटीशन में भाग लेना है जिसके अंदर आपको अवार्ड मिल सके आपको अपनी पूरी कलाकारी वहां पर जाकर दिखानी है जितना आप अच्छा गा सकते हो उतना अच्छा आपको गाना है उसके हिसाब से आपको अवार्ड मिल सकता है लेकिन अगर आपको अवार्ड नहीं मिले तो आप निराश ना हो आप फिर से मेहनत करें इससे आपको पता लग जाएगा कि आपने कितनी मेहनत करी है और कितनी करनी बाकी है

5. नशे से दूरी बनाए

अगर आपको सिंगर बनना है तो आपको स्मोकिंग, बीयर इन से ज्यादातर दूर रहना पड़ेगा इनका उपयोग करने से आपको गले में खराश हो सकती है आपके गले को नुकसान हो सकता है जिससे आप के सुर और  ताल बिगड़ सकते हैं इसलिए आपको इनसे दूरी बनानी होगी ताकि आप अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुंच जाओ

अगर आप इन सभी तरीकों से अच्छी तरीके से मेहनत करते हैं इनको समझ कर अपनी लाइफ में दोहराते हो तो आप जल्दी एक सफल सिंगर बन जाओगे चाहे वह बॉलीवुड सिंगर हो, प्लेबैक सिंगर हो या फिर हॉलीवुड सिंगर हो आप जल्दी सिंगर बन जाओगे

नोट: लेकिन अंत में यह आता है कि अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है या फिर आपने इन सब को सीखने में अपने ज्यादा पैसे खर्च कर दिए हैं तो हम अपना सॉन्ग घर बैठे कैसे बना सकते हैं तो इसके लिए हमने हमारी वेबसाइट पर पहले भी आर्टिकल लिख रखे हैं आप उन्हें जाकर पढ़ सकते जिसमें आपको म्यूजिक प्रोडक्शन को हिंदी में सरल भाषा में समझाया गया है

कुछ लोग हमसे सवाल करते रहते हैं तो हम उनके आज जवाब किस आर्टिकल के माध्यम से दे देंगे

FAQ

सिंगर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

ऐसा कुछ नहीं है कि सिंगर बनने के लिए कोई विशेष पढ़ाई की आवश्यकता होती है अगर आप सीखने की इच्छा रखते हैं तो आप म्यूजिक को सीख कर भी एक अच्छे सिंगर बन सकते हैं ना कोई स्कूल जाने की आवश्यकता है ना कोई म्यूजिक इंस्टिट्यूट आप यूट्यूब पर देख कर भी सुर ताल को समझ सकते हैं और सिंगर बन सकते हैं

मुझे सिंगर बनना है तो क्या करना पड़ेगा?

मैं आपको बता दूं अगर आपको सिंगर बनना है तो सबसे पहले आपको आत्मविश्वास रखना होगा कि मैं यह कर सकता हूं और आपको सुर ताल की समझ के बाद अच्छी तरीके से प्रैक्टिस में रियाज करना होगा

सिंगर बनने में कितने रुपए खर्च होते है?

सिंगर बनने में 10,000 से ₹100000 तक खर्च हो सकती है लेकिन अगर आप सीखने की इच्छा रखते हो तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर भी लिख सकते हो या फिर गूगल पर सर्च कर भी सीख सकते हो म्यूजिक छोरी को लेकिन म्यूजिक को सीखने में ज्यादा समय नहीं लगता

स्टूडियो में गाने का कितना खर्चा आता है?

स्टूडियो में गाने का 1000 से लेकर ₹100000 तक का खर्चा आ सकता है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप घर बैठे म्यूजिक प्रोडक्शन सीकर खुद के गाने बनाना चाहते हैं तो आप म्यूजिक प्रोडक्शन को हिंदी में सीख सकते हैं हमारी वेबसाइट से आप हमारे पिछले आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं

पंजाबी सिंगर कैसे बने हरियाणवी सिंगर कैसे बने भोजपुरी सिंगर कैसे बने बॉलीवुड सिंगर कैसे बने हॉलीवुड सिंगर कैसे बने बॉलीवुड सिंगर कैसे बने यह कोई महत्वपूर्ण नहीं रखता कि आप किस तरीके सिंगर बनना चाहते है मायने ये रखता है कि आप कितना अभ्यास करते हो अगर आप सीखने की इच्छा रखते हो प्रैक्टिस करते हो तो आप सिंगर बन सकते हो

आशा करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है

Next Post Previous Post