गाना गाने के लिए Music कहां से ले ? जानिए हिंदी में
गाना गाने के लिए म्यूजिक कहां से लाए इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है क्योंकि जब कोई New Singer गाने बनाने का सोचता है तो उसका पहला सवाल यह ही होता है की Gana Banane Ke Liye Music Kahan Se Laye
Gana Gane Ke Liye Music Kahan Se Le |
जब से हमने Music Production और Singer पैसे कैसे कमाते इस तरह की पोस्ट हमारी वेबसाइट पर डाले हैं तब से लोगों के यह सवाल रहे हैं कि गाना गाने के लिए म्यूजिक कहां से लाए हम सिंगर हैं हम गाना अच्छा गा लेते हैं
Gana Gane Ke Liye Music Chahiye
लेकिन हमें म्यूजिक की आवश्यकता है कोई हमें फ्री म्यूजिक दिला दो या फिर हमें कोई ऐसा App बता दो जहां से हम म्यूजिक बना सके या फिर ऐसा कोई Music Producer बता दो जिससे हम अपने गाने के लिए म्यूजिक बनवा सके
तो आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि आप अपने गाने के लिए म्यूजिक कहां से लाए तो चलिए शुरू करते हैं ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए
- अगर आप Music Production को सीख कर अपने खुद के लिए म्यूजिक बना सकते हैं
- आप यूट्यूब लाइब्रेरी से भी ले सकते हैं
- आप किसी म्यूजिक प्रोड्यूसर से अपने गाने के लिए म्यूजिक बनवा सकते हैं
तो फिर चलिए आज हम इन तीनों तरीकों के बारे में खुलकर बात करें और गूगल पर पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से दे अगर आप इस आर्टिकल को पूरे अच्छी तरीके से पढ़ लोगे तो आपको इस आर्टिकल के बाद कहीं जाने की जरूरत नहीं है
लोगों का यह सवाल रहता है कि गाना गाने के लिए म्यूजिक कहां से लाए या फिर गाना गाने के लिए म्यूजिक चाहिए तो आज मैं इन सवालों के जवाब आप आपको देने वाला हूं और आपकी इस समस्या का समाधान भी करने वाला हूं वैसे
Gane Ke Liye Music Kahan Se Le
अगर आप स्टूडियो जाएंगे और अपने गाने के लिए म्यूजिक बनाएंगे तो आपको एक बहुत महंगा खर्चा बैठ सकता है लेकिन अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है की आप 5,000 या 10,000 लगाकर अपना Song किसी स्टूडियो में जाकर अपना गाना रिकॉर्ड करवा सके या फिर उसे म्यूजिक ले सके
तो आप चिंता मत कीजिए हमने हमारी वेबसाइट में कुछ ऐसे तरीके बताएं जिसमें आप घर बैठकर गाने का म्यूजिक बना सकते हैं Music Production को हिंदी भाषा में सीख सकते हैं आप हमारी वेबसाइट पर हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़कर Music Production को हिंदी भाषा में सीख सकते हैं और अपने लिए गाने के लिए Music बना सकते है
Gane Ka Background Music
अगर आप कोई Cover Song बनना चाहते हो तो आप Youtube पर उस Song का नाम के पीछ Karaoke Search करके उसके Gane Ka Background Music निकाल सकते हो लेकिन अगर आप अपना खुद का Song बना रहे हो तो आप किसी Music Producer से अपने Song का म्यूजिक बनवा सकते हो
YouTube Music Library
अगर आपको Gane Ka Music Chahiye लेकिन आपके पास बिल्कुल भी पैसा नहीं है और आपके पास समय भी नहीं है कि अभी आप Music Production सीख सको या फिर आप बाद में सीखना चाहते हो लेकिन आपको ऐसे ही Free Music चाहिए
जिस पर आप गाना गा सकते हो तो अब मैं आपको बता दूं YouTube Music Library में आपको ऐसे बहुत सारे Music मिल जाएंगे जिसके ऊपर आप गाना गा सकते हो वह बिल्कुल आपके लिए Free है और अगर आपको यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी में पता नहीं कि आप अपने लिए कैसे Music Select करो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं
हम आपके लिए उसके ऊपर भी आर्टिकल लिख देंगे इस तरह आप अपने लिए गाने के लिए music चुन सकते हो यह एक सबसे अच्छा उपाय हो सकता है कि आप Youtube म्यूजिक लाइब्रेरी में जा कर के अपने लिए एक सॉन्ग के लिए Music चुन लीजिए
अगर आपके सवालों का जवाब मिल गया है तो आप कमेंट कर दीजिए कि हमें हमारे सवाल का जवाब मिल गया है
Apne Gane Ke Liye Music Kahan Se Le
अगर आपको एक प्रोफेशनल म्यूजिक चाहिए और आप थोड़े बहुत पैसे खर्च कर सकते हो तो मैं आपको बता दूं आप हमारे इंस्टाग्राम पर आकर हमें Contact कर सकते हैं हम आपके लिए कम रुपए में Music बनवा देंगे जिससे आप अपने करियर को उजागर कर सके
Gana Banane Wala App
वैसे तो कई लोगों का पूछना यह होता है कि म्यूजिक बनाने वाला ऐप बताइए अगर आपको यह सीख नहीं है कि Music कैसे बनाते हैं तो आप Music Production को हमारी वेबसाइट पर पिछले आर्टिकल पढ़कर सीख सकते
लेकिन ऐसा कोई App नहीं जो आपके लिए एक Professional तरीके का म्यूजिक बना सके लेकिन हां कुछ ऐसे Software है जिन्हें DAW कहा जाता है जिसे फल Studio, Logic Pro, Abelten, Cubase आदि इनका उपयोग करके Music बना सकते हैं
मुझे लगता है कि मैंने आपके Music से Related अधिकतर सवालों का जवाब दे दिए हैं मतलब कि मैंने आपको बता दिया है कि अपने Gane के लिए Music कहां से लें लेकिन Music से Related लोगों के बहुत से Question हैं जो आप अभी इस आर्टिकल में ही जानेंगे
गाना गाने के लिए म्यूजिक ऐप
ऐसा कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन नहीं है जो आपको प्रोफेशनल तरीके से म्यूजिक बना कर दें हालांकि कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जो आपको एक अच्छा म्यूजिक दे सकते हैं लेकिन अगर आपको प्रोफेशनल म्यूजिक चाहिए तो आपको इसे Digital Audio Workstation के माध्यम से ही करना होगा
सिंगर बनने के लिए कौन सा ऐप है
सिंगर बनने के लिए आपको कोई भी App लेने करने की जरूरत नहीं है आपको सिर्फ सुर ताल की समझ होनी चाहिए लेकिन अगर आपको नहीं है तो आप Youtube या फिर कोई संगीत गुरु के माध्यम से सीख सकते हैं और आप के अभ्यास के कारण ही आप सिंगर बन सकते हो
आखिरी शब्द
आशा करता हूं की आपको आपके सवालों जवाब मिल गाया होगा आशा करता हूं आपको ये ये आर्टिकल पसंद आया होगा Gana Gane Ke Liye Music Chahiye,Gane Ka Background Music या Kisi Bhi Song Ka Background Music Kaise Nikale इस तरह के बहुत सारे सवालों के जवाब मैने दे दिए है अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप Comment करके बता सकते हो।