How To Increase Traffic on Blog In Hindi - Apne Blog Par Traffic Kaise Laye

How To Increase Traffic On Blog Website - 

Blogger पर ट्रैफिक बढ़ाने के बहुत से तरीके है लेकिन आज हम सिर्फ उन तरीकों के बारे में जानेंगे जिनका उपयोग करके में अपनी 8 से ज्यादा Blog में ट्रैफिक लाता हूं तो नमस्कार दोस्तो में Hip Hop Gyan का Founder आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिनका उपयोग करके आप अपने Blog में ट्रैफिक को बढ़ा सकते हो तो चलिए शुरू करते है


Blogger Traffic Increase करना आज के समय में जितना मुश्किल है उतना ही आसान है क्योंकि में आपको बता दूं आपमें से कुछ लोग ऐसे होंगे जो बहुत अच्छा आर्टिकल लिखते है अपने ब्लॉग को बहुत शेयर करते है लेकिन उनके ब्लॉग में ट्रैफिक नही आ पता है क्योंकि कुछ लोगो का आर्टिकल Index नहीं होता है तो कुछ लोगो का Index तो हो जाता है लेकिन उनका आर्टिकल Rank नहीं करता है जिससे उनके आर्टिकल में Google से Traffic नहीं आता है तो चलिए जानते है Google Organic Traffic क्या होता है और Traffic को कैस बढ़ाए

Google Organic Traffic क्या है और कैसे बढ़ाएं

Google Organic Traffic वो ट्रैफिक होता है जो Google से आता है मतलब अगर आप इंश्योरेंस पर आर्टिकल लिखते हो तो अगर वो आर्टिकल Google में Index हो जाता है और Google पर कोई इंश्योरेन्स Search करके आपके आर्टिकल में Visit करके उसे पड़ता है तो वो ट्रैफिक Google Organic Traffic कहलाता है 

तो मान लीजिए अगर आपके सारे आर्टिकल Google में Index हो जाए तो आपके आर्टिकल पर Google से Traffic आए तो आपकी CPC Increase होगी जिससे आपकी Earning बडेगी कुछ लोगो का ये सवाल होगा की सारे आर्टिकल कैसे इंडेक्स होंगे तो में आपको बता दू मैने अब तक इस blog में 40 Article लिखे है और सारे के सारे Article इंडेक्स है और जो भी में नया आर्टिकल लिखता हूं वो आर्टिकल सिर्फ 15 मिनिटस में Google में इंडेक्स हो जाता है आज के इस आर्टिकल में हम सिर्फ ट्रेफिक को बढ़ाने वाले तरीकों के बारे में बात करेंगे और अगर आपको जानना है की Google में सारे आर्टिकल कैसे इंडेक्स करे तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो

तो चलिए जानते है की किन किन तरीकों से हम अपने Blog में ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं

1. Google News For Google Organic Traffic

Google News Publisher के उपयोग से आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक बडा सकते हो और साथ ही में आप अपने सारे आर्टिकल Google में Index करा सकते है

तो आप सोच रहे रहे होंगे की Google News से ट्रैफिक कैसे बडेगा क्योंकि आजकल सब लोग अपने ट्रैफिक बढ़ाने के सीक्रेट तरीकों के बारे में नही बताते है क्योंकि आज कल ट्रेफिक Google News से भी लिया जाता है 

Google News का अगर आप Approval ले लेते हो तो उसका एक फायदा होता है की आपके सारे आर्टिकल Google में Index हो जाते है जिससे आपको Google से Traffic मिलना शुरू हो जाता है फिर साथ में ही आपको Google के News वाले Section से भी ट्रेफिक मिलना शुरू हो जाता है तो यह पहला तरीका है Google से Organic Traffic लेने का इस तरीके में आप पर Google का भरोसा बढ़ जाता है जिससे Google भी उन्हें Traffic भेजना शुरू कर देता है

2. Pinterest For Google Organic Traffic

Pinterest का उपयोग करके आज के समय में लोग अपने Blog में रोज लाखो का Traffic ले रहे है इसका कारण है की Pinterest आजकल बहुत से लोग अपनी जरूरत के लिए उपयोग कर रहे है Pinterest से अगर कोई ट्रैफिक लेता है अपने ब्लॉग में तो आपको बता दूं वो Google का Organic Traffic होता है जैसे किसी ने हेयर कलर पर आर्टिकल लिख रखा हो और उसका Link के साथ Pinterest पर पोस्ट की हो तो तो वो Google में Rank करेगा और  कोई गूगल पर Best Hair Colors Search करता है और उसके उसके आर्टिकल में Visit करता है तो वो Traffic Organic होगा

तो चलिए जान लेते है की Pinterest का उपयोग करके आप अपने Blog में ट्रैफिक कैसे बढ़ा सकते है तो आपको बता दूं अगर आपने Best Wallpaper पर आर्टिकल लिख है और Pinterest पर सही तरीके से पोस्ट किया है तो वो Google पर रैंक करेगा और आपको Google से Organic Traffic लाकर देगा 

3. Web stories For Google Organic Traffic 

Webstories से आजकल लाखो का Traffic लिया जा रहा है चाहे किसी का ब्लॉग नया हो या पुराना इस से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि मैंने मेरे दूसरे Blog में सिर्फ 12 दिनों में 6 Webstories पोस्ट करके 2,00,000 से ज्यादा का ट्रैफिक अपने ब्लॉग में लिया है क्योंकि ये Traffic इतना कैसे आया होगा तो में आपको बता दूं मैंने अपने जो पुराने आर्टिकल है उनसे Related Webstorie  बनाई और फिर उसमे उस आर्टिकल का Link दे दिया जिससे लोग मेरे Blog में Visit करके मेरे उस आर्टिकल को Read करते थे तो इस प्रकार मैने अपने Blog में Traffic Increase किया था

तो चलिए जान लेते है की आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक Webstories बना कर कैसे ट्रैफिक बढ़ा सकते हो तो आपको में बता दूं की आपको एक आर्टिकल पोस्ट करना है फिर उससे संबंधित एक Webstories बनानी है फिर उसमे उस आर्टिकल को Link करना है और Webstorie को Publish करना है फिर इस तरह जब आप 4 से 5 Webstories पब्लिश कर दोगे तो आपको फिर ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाएगा

अगर आप ये तरीकों का उपयोग करोगे तो आपके Blog पर Traffic आसानी से बढेगा और आप अच्छा पैसा भी कमा पाओगे यह सबके लिए जरूरी है जो ब्लॉगिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते है ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते है ब्लॉगिंग पैसा कमाने का इस समय बहुत अच्छा जरिया है  

वैसे तो आप जान गए हो की किस तरह से हम ट्रैफिक बढ़ा  सकते है और अपने Blog को रैंक करा सकते है लेकिन कुछ लोगो की कुछ अलग Problem होगी तो आप कॉमेंट करके बता सकते हो हम आपकी जरूर मदद करेंगे या फिर आप हमसे इंस्टाग्राम पर भी पूछ सकते हो आशा करता हूं की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा

Next Post Previous Post