सलमान खान की जीवनी हिंदी में - Salmaan Khan Biography in Hindi

सलमान खान की जीवनी - Salmaan Khan Biography in Hindi
सलमान खान की जीवनी - Salmaan Khan Biography in Hindi

सलमान खान
को आज ऐसा कोई नही जो जानता नहीं हो क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इतना नाम और पैसा कमाया है

जिससे आज वो अपना जीवन खुशी से गुजार रहे है उन्होंने अठारह साल की उम्र में ही एक एड फिल्म में काम करके अपना करियर की पहली सीढ़ी चढ़ी थी

जिस कंपनी के लिए उन्होंने एड फिल्म की थी उसके बाद इन्होंने फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था

सलमान खान की जीवनी हिंदी में - Biography Of Salman Khan in Hindi 

सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी जिसके जरिए इन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम बनाना शुरू कर दिया फिर इनकी दूसरी फिल्म मैंने प्यार किया थी जिसके जरिए इन्होंने बहुत नाम कमाया और यह फिल्म बहुत सुपरहिट रही जिसकी वजह से इनका नाम पूरे इंडस्ट्री में फेल गया

फिर लगता इन्होंने बहुत सुपरहिट फिल्म दी जब यह फिल्म में काम करते थे तो इन्होंने इंडियन टेलीविजन पर भी बहुत शो करे शुरू के समय में इन्होंने पिचेतर रुपए में काम किया

और आज यह बॉलीवुड के बहुत ज्यादा पैसे लेने वाले एक्टर है जो फिल्म के लिए चार्ज करते है इनके चाहने वाले इन्हे सल्लूभाई, दबंग, टाइगर, बजरंगी भाईजान, सलमान के नाम से भी जानते है

कुछ इस तरह इनके करियर की शुरुवात हुई आज में आपको इनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूं जिसे शायद ही किसी ने बताया हो

में आपको आज के इस लेख में सलमान खान की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, शादी, कुल कमाई, करियर, जन्म दिन, परिवार, टॉप 10 फिल्म, अवॉर्डस आदि के बारे में बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते है

सलमान खान की बायोग्राफी हिंदी में (Biography Of salman Khan in Hindi)

सलमान खान का जन्म इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था इनके पूर्वज भारत में आ गए थे पहले अफगानिस्तान में रहते थे फिर मध्य प्रदेश में रहने लगे

इनके पिता का नाम सलीम खान है जिन्होंने दो शादियां की थी पहली शादी सुशीला चरक से की थी जो हिंदू राजपूत महिला से 1964 में की थी जिन्हे बाद में सलमा खान के नाम से जाना जाने लगा

सलमा खान ही सलमान खान की पहली मां थी और अपनी माता और पिता जो हिंदू और मुस्लिम थे उनके कारण सलमान खान आज दोनो धर्म को मानते है और उनकी इज्जत करते है

कुछ समय बाद सलीम खान ने 1981 में। बॉलीवुड अभिनेत्री हेलन से शादी की फिर इनके दो बेटे हुए अरबाज खान बड़े बेटे, सोहिल खान छोटे बेटे थे

सलमान खान ने अभी तक शादी नही की है लेकिन उनके भाइयों ने कर ली है और उनके बच्चे भी जिन्हे सलमान खान बहुत प्यार करते है जिसके कारण उनका परिवार खुश है
कलाकार जानकारी 
कलाकार नाम सलमान खान
असली नाम  अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
जन्म तारीख  27 दिसम्बर 1965
उम्र  57
पता  मुंबई 
जाति  इस्लाम 
कुल सम्पति 2000 करोड़ 
नागरिक भारतीय 
कुल कमाई  2000 करोड़ 
दोस्त  अक्षय कुमार, संजय दत्त 
गर्लफ्रेंड  नहीं है 
पत्नी नहीं है 
भाई अरबाज खान, सोहिल खान
हॉबी  पंटिंग
लगाव बॉडीबिल्डिंग
इंडस्ट्री बॉलीवुड
अन्य नाम भाईजान, दबंग, सल्लू भाई, टाइगर, बजरंगी भाई
स्कुल  सिंधिया स्कूल तथा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर
नागरिकता  भारत की 
भाषा हिंदी 
फेसबुक @BeingSalmanKhan
Instagram Beingsalmankhan
twitter  @BeingSalmanKhan

सलमान खान के परिवार की जानकारी (Salman Khan Family)

कलाकार से रिश्ता  नाम 
पिता सलीम खान 
माता सलमा खान 
छोटा भाई  अरबाज खान 
बड़ा भाई  सोहिल खान 
बहिन अलवीरा खान 
भाभी  मलाईका अरोरा खान
जीजा अतुल अग्निहोत्री
गर्लफ्रेंडनहीं है 

सलमान खान की आने वाली फिल्मे (Salman Khan Upcoming Movies)

सलमान खान हर साल अपने चाहने वालो के लिए फिल्म जरूर लाते है क्योंकि वो अपने फैंस का दिन नही दुखाना चाहते है यह हर साल ईद पर अपने फैंस के लिए फिल्म रिलीज करवाते है

लेकिन कई बार ज्यादा काम होने के कारण, शुटिंग में देरी होने के कारण इनकी फिल्म नही आ पाती है लेकिन अभी सभी के लिए खुश का मोका है क्योंकि सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म के नाम बता दिया है

जिसके कारण उनके में फैंस खुशी का ठिकाना ही नहीं हो है और सलमान खान की यह खराब सामने आ रही है की उन्होंने Big Boss के लिए 1000 करोड़ की डील की है

इसके बारे में कुछ कहना ठीक नहीं होगा जब तक उनके वहां से कोई खबर नहीं आ जाती है तो हम इनकी आने वाली फिल्म के नाम जान लेते है
  • टाइगर 3 - सलमान ने कहा की इसकी शुटिंग चल रही है
  • शेर खान - यह फिल्म की पूरी जानकारी अभी तक पूरी तरह नही आई है
  • किक 2 - इनकी आने वाली फिल्म में यह नाम भी जारी हो चुका है
  • कभी ईद कभी दिवाली - यह फिल्म जल्दी आपको देखने को मिलेगी

सलमान खान टॉप 10 फिल्म (Top 10 Superhit Film Of Salman Khan)

फिल्म का नाम  रिलीज़ डेट 
मैंने प्यार किया  29 दिसंबर 1989
सुलतान  6 जुलाई 2016
बजरंगी भाईजान  17 जुलाई 2015
दबंग 2  21 दिसंबर 2012
एक था टाइगर  1 अगस्त 2012
जुड़वाँ 7 फरवरी 1997
दबंग  10 सितम्बर 2010
वांटेड  18 सितम्बर 2009
पार्टनर  20 जुलाई 2007
नो एंट्री  26 अगस्त 2005

सलमान खान की टाइगर जिंदा है फिल्म सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म है और टेलीविजन शो बिग बॉस भी बहुत पैसे कमाने वाला शो है और इनकी कमाई ज्यादातर फिल्म से ही होती है

सलमान खान की पत्नी (Salmaan Khan Wife)
इनकी की शादी अभी तक नही हुई है इनकी उम्र 57 साल की हो गई है लेकिन आज भी यह 30 साल के जवान लगते है

ऐसा इसलिए की यह योग और कसरत बहुत करते है और अपने आपकी बहुत केयर करते है जिससे आज भी यह बहुत जवान लगते है सलमान खान की शादी का बहुत समय से देश विदेश के चाहने वालो को इंतजार है

सलमान खान का करियर (Salman’s Career)

इनका करियर में इन्होंने बहुत मेहनत की है उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी है जिन्हे इन्होंने 19 साल की उम्र में की थी फिर 1989 में इन्होंने दूसरी फिल्म के लिए काम शुरू किया जो फिल्म बहुत ज्यादा सुपर हिट रही

जिसके कारण इनका नाम बनता चला गया और एक के बाद एक सुपर हिट फिल्म दी इन्होंने बहुत कम उम्र में बहुत कम समय में अपना नाम कमा लिया था

सलमान ने बहुत मेहनत और लगन से अपना काम किया इसी कारण आज वो बहुत फेमस हो गए है फिर इन्होंने हम दिल दे चुके सनम तेरे नाम जैसी सुपर हिट फिल्म दी

जब इनकी पहचान बड़ने लगी तो लोगो इनको फॉलो करने लगे इनकी Hairstyle और इनकी पर्सनेलिटी और ये सलमान लोगो के दिलो में राज करने लगे

सलमान खान के अवार्ड्स (Salman Khan Awards)

अवार्ड संख्या 
नेशनल फिल्म अवार्ड्स 2
फिल्मफेयर अवार्ड्स 2
स्क्रीन अवार्ड्स 3
प्रोडूसर गिल्ड फिल्म अवार्ड्स 3
जी सिने अवार्ड्स 5
आइफा अवार्ड्स2
इंटरनेशनल अवार्ड्स 14
बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड्स 8
स्टारडस्ट अवार्ड्स 3
अन्य अवार्ड्स 22

सलमान खान की गर्लफ्रेंड (Salman Khan Girlfriend)

यह तो सब जानते है की सलमान के अफेयर बहुत ज्यादा चर्चा में रहे है

1980 के समय संगीता बिजलानी से इन्हे पहला प्यार हुआ था और इन्हे डेट किया इनकी शादी हो ही जाती लेकिन परिवार की समस्या के कारण इनकी शादी नही हुई

फिर सन 1993 में इनको सोमी अली से प्यार हुआ जो पाकिस्तानी थी

फिर बाद में 1999 में इन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ हम दिल दे चुके सनम फिल्म की तो इनके बीच प्यार हो गया फिर लोगो ने भी इनकी जोड़ी को पसंद किया परंतु यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला क्योंकि इनके गुस्से के कारण ऐश्वर्या ने इनके गाल पर थप्पड़ मार दिया था

फिर 2005 में इनको इस्नेहा उल्लाल से प्यार हुआ जिसकी शक्ल ऐश्वर्या से मिली जुली थी पर यह भी प्यार लंबा नहीं चला

फिर कैटरीना कैफ के साथ भी इनका रिलेशन चला लेकिन 2010 में यह भी टूट गया

फिर ये अभी विदेशी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहे है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि यह अफवाह भी हो सकती है

सलमान खान की निजी जानकारी (Salman Khan Information)

सलमान खान को घुड़सवारी बहुत पसंद है जिसके चलते उनके पास बहुत घोड़े है

साथ ही सलमान को पेंटिंग बहुत पसंद है

इन्हे कॉफी और दाल बहुत पसंद है

इन्हे बाइक चलना बहुत पसंद है वो जब भी फ्री होते है तो बाइक चलने चले जानते है

यह बिल्कुल साफ दिल इंसान है इनके दोस्त अक्षय कुमार, आमिर खान, अनिल कपूर, गोविंदा, परभुदेवा है A

इन्हें बॉडी बिल्डिंग का भी बहुत शोक है

सलमान खान फिजिकल

सलमान खान के वाद विवाद

इन्होंने 2002 में नशे में कार चला कर एक सड़क पर सोए हुए इंसान पर कार चढ़ा दी थी जिसके कारण बहुत लोग नाराज हो गए

सन 1998 में एक काले हिरण का शिकार किया वो विवाद भी रहा इनके ऊपर

सलमान खान के पसंद के बारे में (Salman Khan Favrate ) 

पसंदीदा रंग ब्लैक, व्हाइट
पसंदीदा खाना  राजमा चावल 
पसंदीदा कार BMW
पसंदीदा अभिनेता दिलीप कुमार
पसंदीदा स्थल लन्दन
पसंदीदा परफ्यूम ऑब्सेशन
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा सिंगर सुनिधि चौहान और सोनू निगम
पसंदीदा फिल्म कासाब्लांका
पसंदीदा  आउटफिट टाईट जीन्स और टी-शर्ट
पसंदीदा मिठाई सीताफल आइसक्रीम
पसंदीदा खेल  फुटबॉल
पसंदीदा  गाना मे हू हरो तेरा, चांदी की दाल पर

FAQ अधिकतर पूछे जाने वाले प्रशन

सलमान खान का जन्म कहाँ हुआ था
सलमान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था 

सलमान खान का असली नाम क्या है 
अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान

सलमान खान कहाँ के रहने वाले है
सलमान खान मध्य प्रदेश के रहने वाले है लेकिन वो मुंबई में रहते है 

सलमान खान कितने साल का है
सलमान खान 57 साल का है इनका जन्म 27 सितंबर 1965 में इंदौर में हुआ था

सलमान खान की कुल कमाई कितनी है
सलमान खान की कुल कमाई 2100 करोड़ है

सलमान खान की पत्नी कोन है
सलमान खान की अभी तक शादी नही हुई है

सलमान खान के कितने बच्चे है
सलमान खान के एक भी बच्चा नहीं है क्योकि उनकी शादी नहीं हुई है

सलमान खान की पत्नी का नाम और फोटो
सलमान खान की अभी तक शादी नहीं की है

सलमान खान की हाइट कितनी है
सलमान खान की लम्बाई 5 फीट 8 इंच है

निष्कर्ष

आशा करता हूं की आपको इस लेख में सलमान खान के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी हमने इस लेख में आपको Salman Khan Age, Date Of Birth, Girlfriend, Wife, Networth, Wiki, Biography, Top 10 Films, Relationship आदि के बारे में जानकारी हिंदी में दी है
हमे यह जानकारी को ढूंढने में बहुत समय लगा है आशा करता हूं की आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको किसी और एक्टर, मॉडल, सिंगर के बारे में ऐसी तरह की जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट करके जरूर बताइएगा अगर सलमान खान से संबंधित कोई जानकारी हमसे रह गई है तो आप कॉमेंट करके जरूर बताना हम आपके लिए वो जरूर लाने कर प्रयास करेंगे उम्मीद करता हूं आप ये लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे

Next Post Previous Post