J19 Squad ने राजस्थान में Hip Hop से एक अलग पहचान बनाई है जिस राजस्थानी बोली को लोग बोलने से डरते है की कोई क्या कहेगा
उस राजस्थानी बोली का उपयोग करके J19 Squad ने Rap सॉन्ग बना कर एक अलग इज्जत पाई है
![]() |
J19 Squad Hip Hop Crew |
तो आज हम इन्ही के बारे में जानेंगे जो सवाल इनके बारे में अक्सर पूछे जाते है तो चलो शुरू करते है
J19 Squad राजस्थान का उभरता Hip Hop Crew
J19 Squad एक Record Label और Hip Hop Crew है इसकी शुरुवात Young H और PK Nimbark ने जोधपुर में की थी
यह तो सब ही जानते है की यह राजस्थान के रहने वाले है इनका मकसद सिर्फ यह है की राजस्थान भी Hip Hop में अपना नाम बना सके
इसके द्वारा सभी तरह के Genre जैसे Classical, Folk सॉन्ग बनाए जाते है
लेकिन सभी नए युवा लोगो का रेप सॉन्ग और हिप हॉप में इंटरेस्ट देख कर यह भी हिप हॉप म्यूजिक तैयार करते है
Young H और PK Nimbark इसके मालिक है Young H पेशे से म्यूजिक प्रोड्यूसर, रैपर है
अभी फिलहाल में Kaaliyo सॉन्ग इनके Crew के चैनल पर पब्लिश हुआ है
J19 Squad Social Links
आशा करता हूं की आपको सारी जानकारी मिल गई होगी उम्मीद है आप इस आर्टिकल को जरूर शेयर करोगे