22+ Psychological Facts About Music in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको Psychological Facts About Music के बारे में बताने वाले है सभी लोग जानते है Psychology Facts हमारे जीवन में कितना महत्व रखते है

Psychological Facts About Music in Hindi
Psychology Facts About Music 

अगर हम साइकोलॉजी फैक्ट्स के बारे में जान जाए तो अपने जीवन को बेहतर बना सकते है तो आज हम आपको Intresting Music Facts के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते है

Intresting Facts About Music in Hindi

  1. हमें वो गाना ही पसंद होता है जो हमारी भावना से जुड़ा होता है
  2. साइकोलॉजी के अनुसार गानों को सुनने हमारी थकान दूर हो जाती है
  3. साइकोलॉजी के अनुसार लड़कियां रोमेंटिक गाने ज्यादा पसंद करती है
  4. साइकोलॉजी के अनुसार जिस तरह का गाना हम सुनते है उसी प्रकार का हमारा स्वभाव हो जाता है
  5. अगर काम के समय हमारा पसंदीदा गाना चलता है तो हम काम जल्दी कर पाते है
  6. अगर कोई ज्यादा दुख बारे गीत सुनता है तो इसका मतलब है वो अंदर से टूटा हुआ है 
  7. समय के साथ गाने का अंदाज समय के साथ कलाकार बदलने के कारण हो रहा है
  8. अगर किसी काम करते समय हल्का बैकग्राउड म्यूजिक बजता है तो हम काम ज्यादा Focus से कर लेते है
  9. थकान के समय हम अपना पसंदीदा गाना सुनना पसंद करते है
  10. Hip Hop गाने सुनने वाले अभी के समय ज्यादातर युवा ही है

Best Psychological Facts About Music

  • मनोविज्ञान के अनुसार कोई जब हम दुखी या उदास होते है तो गानों के बोल पर ज्यादा ध्यान देते है
  • मनोविज्ञान के अनुसार जब हम खुश होते है जब हम गाने का सिर्फ आनंद लेते है
  • पसंदीदा गाने सुनने से सिर दर्द कम हो जाता है
  • दौड़ते समय मोटिवेशन सॉन्ग सुनने से हम ज्यादा तेज दौड़ पाते है
  • मनोविज्ञान के अनुसार संगीत के सुनने से अच्छी गहरी नींद ली जा सकती है
  • जिस तरह के गाने हम सुनना पसंद करते है वो ही हमारा नजरिया बनते है

Amazing Facts About Music in Hindi

  • सुबह सुबह अग्रेसिव संगीत सुनने से हमारा मन भी उसी तरह हो जाता है
  • Siddu Mossewala जो पंजाब के सिंगर और रैपर है जिन्हें लोग Legend मानते है
  • शराब पीते समय गाना सुनने से शराब पीने का अंदाज नहीं रहता है
  • Psychology के अनुसार संगीत थेरेपी का उपयोग स्वास्थ्य ठीक करने के लिए किया जाता है
  • भारत में Rap Song का अत्यधिक प्रचलन Yo Yo Honey Singh के नया Music बनाने के अंदाज से हुआ
  • Emiway Bantai, Siddhu Moosewala और Neha Kakkar ही भारत के ऐसे सिंगर है जिनके पास Youtube Dimond Play Botton है 

निष्कर्ष

आशा करता हूं की आपको संगीत के बारे में रोचक तथ्य अच्छे लगे होंगे इस आर्टिकल में हमने आपको Psychological Facts About Music in Hindi के बारे में बताया है 

उम्मीद करता है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करोगे ताकि वो भी कुछ नया सीख सके

Next Post Previous Post