Rap Kaise Likhe सिखिए हिंदी में - How To Write Rap Lyrics in Hindi
Rap Kaise Likhe आजकल यह सवाल बहुत ही ज्यादा पूछा जा रहा है तो अब आप चिंता मत कीजिए हम आपको बिलकुल आसन तरीके से बताएंगे की Rap lyrics kaise likhe
Rap Song Kaise Likhe |
आज के समय भारत में बढ़ते हुए Hip Hop Culture को देखकर भारत के अधिकतर नए युवाओं को एक रैपर बनना है लेकिन आप तो जानते ही है की रैपर बनने के लिए रेप सॉन्ग लिखना आना जरूरी है
तो आज हम आपको 8 तरीके ऐसे बताने वाले है जिनका उपयोग करके आप सिर्फ कुछ ही दिनों में Rap Song Likhana सीख जाओगे
Rap Kaise Likhe
- अपना पसंदीदा Rapper को चुने
- पसंदीदा रैपर के संघर्ष और कैरियर के बारे में पढ़े
- अलग अलग भाषाओं के गाने सुने
- Ryming Words ढूंढना शुरू करे
- दूसरों के गाने अपने अंदाज में लिखे
- रोज 10 पेज अपने बार में लिखे
- अभ्यास करे
- अपना गाना लिखे
जी हां आप इन सभी चरणों को अगर रोज रोज अपनी दिनचर्या में उतारेंगे तो यह आपके जीवन का हिस्सा बन जायेगा
जिस तरह एक Singer सुबह जग कह पहले रियाज करता है उसी तरह एक रैपर सुबह जग कर नई नई बातें लिखता है
तो आप इन सभी चरणों का पालन करके रेप लिखना सीख सकते हो और अगर थोड़ा बहुत रियाज किया जाए तो Rapper भी बन सकते है
अगर आपको जानना है की Rapper Kaise Bane तो आप हमारी यह पोस्ट भी पढ़ सकते है इसमें हमने बिलकुल गहराई से बताया है तो चलिए अब रेप लिरिक्स लिखने के सभी चरणों को गहराई से जान लेते है
लेकिन यह कोई आसन काम नहीं है, या फिर हम यह भी कह सकते है
1. अपना पसंदीदा Rapper को चुने
सबसे पहले आप जिस भी कलाकार को ज्यादा सुनते है या जिसे आप ज्यादा पसंद करते है उसे अपना Idol या Guru बना लीजिए है
उसकी हर अच्छी बातें अच्छे गुणों को अपने अंदर उतारिए, अपने आप से वादा किए की एक दिन में जरूर इनके जैसा बनूंगा
2. पसंदीदा रैपर के संघर्ष और कैरियर के बारे में पढ़े
अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में ज्यादातर पढ़ते रहिए, उनके न्यूज आर्टिकल, बायोग्राफी, संघर्ष की कहानियों को पढ़िए, उनके Podcast को सुनिए , इंटरव्यू को देखिए
इससे यह होगा की आपको भी एक मोटिवेशन मिलेगा की जब यह इंसान कर सकता है तो में क्यों नहीं
3. अलग अलग भाषाओं के गाने सुने
गाने लिखने के लिए शब्दकोश को बढ़ाइए इसको बड़ाने का एक आसन उपाय है की आप सभी तरह के भाषाओं के गाने सुनिए उन पर गौर कीजिए जरूर पड़ने पर कुछ शब्दों को लिखिए
इससे यह होगा की जब भी आप पूरी तरह से रेप लिखने के लिए तैयार हो जाओगे तब आपको शब्दों को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी
4. Ryming Words ढूंढना शुरू करे
जब आप सामान्य शब्दों को जान चुके होंगे तो अब आपको Ryming Words को ढूंढना होगा अगर आपको नहीं पाता की राइमिंग वर्ड्स कैसे होते है तो आपको बता दें वे शब्द जिनके किसी और शब्द के साथ लय बनती हो
जैसे Toss का Boss, Leg का Bag, मोती का ज्योति, पूजा का दूजा
इसके जरिए आप अपनी लिरिक्स की अच्छी लय बना पाओगे और साथ ही एक दमदार Punchline भी लिख पाओगे
5. दूसरों के गाने अपने अंदाज में लिखे
जब आप इतना अभ्यास कर चुके होंगे तो अब आपको पहले दूसरे के गानों को लिरिक्स को कांट छांट के अपने कुछ शब्दों का उपयोग करके एक अच्छी सी रेप लिरिक्स तैयार करनी होगी
6. रोज 10 पेज अपने बार में लिखे
एक Rapper सबसे पहले अपने बारे में अपने परिवार अपने समाज अपने देश के बारे में लिखता है तो आपको अपनी लिखावट को मजबूत करना होगा इसके लिए आपको रोज 10 पेज लिखने होंगे इसमें आप अपनी इच्छा से लिख सकते है
7. अभ्यास करे
अब आपको इन सभी प्रक्रियाओं को रोजाना करना है ताकि आप और बेहतर हो सके
8. अपना गाना लिखे
इतना सब कुछ करने के बाद आप अपना Rap Song को आसानी से लिख पाओगे और अपना गाना बना भी पाओगे अगर आपको फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट करके या इंस्टाग्राम पर मैसेज करके भी बता सकते है
आखिरी शब्द
में जनता हूं आपको इस आर्टिकल से कुछ न कुछ तो सीखने को मिला ही होगा इस आर्टिकल में हमने बताया है की रेप कैसे लिखते है आशा करते है की आपको समझ आया होगा की Rap Song Kaise Likhte Hai और साथ ही
उम्मीद भी करते है की आप इस आर्टिकल को अपने उस दोस्त के साथ जरूर शेयर करोगे जिसको इसकी जरूरत है