Dev Next Level - Biography, Age, Struggle, Contact Details
Dev Next Level एक भारतीय म्यूजिक प्रोड्यूसर, सिंगर और Music Production Teacher है इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की हुई है लेकिन संगीत के प्रति अधिक लगाव होने के कारण इन्होंने अपना कैरियर Music Industry में बनाने का फैसला किया
Dev Next Level Biography |
जी हां, आज हम आपको इनके बार में सारी जानकारी देने वाले है आज आप इस लेख में Dev Next Level की Biography, Contact Details, Age, Studio Address, Net Worth आदि के बारे में पड़ेंगे
Dev Next Level Biography
Dev Next Level का जन्म भारत में चंडीगढ़ में हुआ था इन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा चंडीगढ़ के से ही की है इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और MBA का कोर्स भी किया हुआ है
लेकिन बचपन से ही म्यूजिक के प्रति लगाव इतना था जिसके चलते आज Dev Next Level अपना नाम म्यूजिक के जरिए कमा रहे है इन्होंने अपने गाने Story Of Music Producer में अपनी पूरी जीवनी को बताया है जो की शुरुवाती म्यूजिक प्रोड्यूसर के लिए एक प्रेरणा है
Early Life
Dev Next Level ने अपने गानों के जरिए बताया है की शुरुवात में इन्होंने कार्टून, पेंटिंग्स, कॉमिक्स के जरिए शुरुवात की फिर जैसे जैसे इनका लगाव म्यूजिक और डांस के प्रति बढ़ता चला गया तो इन्होंने डांस और संगीत सीखने का फैसला किया
Image Source - Instagram |
लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से बिना डांस क्लास गए को TV पर गोविंदा, प्रभुदेवा को देख डांस सीखा और साथ ही स्टैंडअप कॉमेडी भी करी इनके जज्बे और हुनर को देख बहुत से लोगों ने प्रोषाहित लिया
इस तरह देव नेक्स्ट लेवल ने अपने हुनर और जज्बे के कारण बहुत कम उम्र में ही बहुत कुछ सीखा
Career & Professional Life
बहुत कुछ करने के बाद Dev Next Level ने अपने गाने लिखने शुरू किया और अपने गाने बनाने भी लगे लेकिन आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए और अपने माता पिता के कहने से इन्होंने नोकरी करने का फैसला किया
Also Read: 13 Ways To Make Money As A Music Producer
कुछ समय बाद जब इनका मन नोकरी में नहीं लगा तो इन्होंने नोकरी छोड़ने कर फैसला किया और तभी से इनकी एक नई कहानी शुरुवात हुई
Dev Next Level |
Dev Next Level ने खुद तो म्यूजिक बनाया ही लेकिन साथ ही बहुत से लोगों को म्यूजिक प्रोडक्शन के बारे में सिखाया भी आज के समय पर इनके यूट्यूब चैनल पर करीब 1,40,000 सब्सक्राइबर है और खास बात यह है की जब इन्होंने यूट्यूब पर Music Production के बारे में सीखना शुरू किया था तब कोई भी प्रोड्यूसर यह काम नहीं कर रहा था
Also Read: Old School Sample Pack Free Download
Dev Next Level ने बहुत से पंजाबी कलाकार Gulab Sidhu, Khan Bhaini, Karan Aujla, R Nait जैसे बहुत से कलाकारों के साथ काम किया है और Viacom 18, Zoom TV, Indian Oil, Punjab Police, Vodafone के कई प्रोजेक्ट का हिस्सा भी रहे है
आज के समय बहुत से देशों के Student इनसे Music Production की Offline और Online Class ले रहे है
Dev Next Level Sample Pack & Studio Address
आप इनकी Offical Website पर जा कर इनके बारे में पता कर सकते हो
Contact Number & Details
Website & Instagram - Dev Next Level
Mail -
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Dev Next Level के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी यह सारी जानकारी उनके Official Youtube और Website से प्राप्त की गई है उम्मीद करते है अगर आपके पास अधिक जानकारी होगी तो आप प्रदान करेंगे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करोगे