Emiway Bantai Real Name - Emiway Bantai Biography in Hindi

आज हम आपको बताने वाले है की Emiway Bantai का असली नाम क्या है और कहां के रहने वाले है, Emiway Bantai Real Name, Age, Girlfriend, Wiki, Album, Wife, Networth, Record Label, Mobile Number इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे

तो हेलो दोस्तो, आशा करता हूं की आप ठीक होंगे आज हम इनकी Biography हिंदी में जाएंगे तो चलिए शुरू करते है

Emiway Bantai Real Name - Emiway Bantai Biography in Hindi

Emiway Bantai Biography In Hindi 2022
Emiway Bantai Biography In Hindi 2022

Emiway Bantai कोन है

यह एक रेपर, गायक और कम्पोजर है एमीवे बंटाई का असली नाम Bilal Saikh है वो मुंबई के रहने वाले है उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है वैसे तो आज के समय बहुत से लोग जानते है

लेकिन यह कोई भी नही जानता की इन्होने कितनी मेहनत की है अपनी सफलता प्राप्त करने के लिए हम जानते है आप Rap, Hip Hop जैसे गाने सुनना पसंद करते है इसलिए आप इनके बारे में जानना चाहते है

आपको बता दूं इनका दूसरा नाम शाहरुख सैख है यह अधिकतर Hip Hop, Drill Or Commercial गाने बनाते है

जन्म और स्थान

वैसे तो यह इस समय मुंबई में रहते है लेकिन एमिवे का जन्म 13 नवंम्बर 1995 में कर्नाटक राज्य के बंगलौर में मुस्लिम परिवार में हुआ था और इनका असली नाम शाहरुख़ शेख है

फिर जब ये Music Industry में आए तो इन्होंने अपना नाम बदल लिया और शाहरुख से Emiway बन गए अब इस नाम से इनकी एक पहचान बन चुकी है यह एक गरीब परिवार के रहने वाले थे लेकिन इन्होने अपनी मेहनत में पूरा जोर लगा दिया और अपने सपनो को पूरा किया।

पढ़ाई

इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई, महाराष्ट्र से की है यह अपने काम के प्रति मेहनती थे इसलिए वो आज भारत के सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले Rapper है

उनके पिता का सपना था कि वो डॉक्टर बने लेकिन वो 11th कक्षा में आने पर एमिवे ने रैप लिखना और गाना का शौक हो गया जिससे उनका मन पढ़ाई से हट गया

10th कक्षा तक एमीवे को पढाई करना पसंद था और वह अच्छा मार्क्स लेकर आते थे पढ़ाई में मन न लगने से वो 12th कक्षा में फ़ैल हो गए लेकिन वो रेप अच्छा करते थे और लोगो को पसंद आने लगे थे इसलिए उनके पिता ने उन्हें आगे बढ़ने को कहा और आज यह बहूत अच्छा नाम कमा रहे है

म्यूजिक करियर

यह शुरुवाती समय से पढ़ाई में ध्यान देते थे लेकिन जब से उन्हें लगा कि में Rapper बन सकता हूं तभी से उनका म्यूजिक करियर शुरू हो गया ये बात 2013 के समय को है जब उनका ये शुरुवाती दौर था

उनके दोस्तो के जरिए उन्होंने रेप सुना था और खुद अभ्यास करके दोस्तो को सुनाया और दोस्तो को पसंद आया फिर उन्होंने अपना काम चालू रखा और अपना पहला रैप “ग्लिंट लॉक” बनाया और अपलोड कर दिया लेकिन को इतना पॉपुलर नहीं हुआ फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और काम जारी रखा

इसके बाद एमिवे ने इंग्लिश रैप गाने लगे और बनाने लगे लेकिन इनके पिता ने कहा कि इंग्लिश में करेगा रेप तो नही चलेंगे सिक्के क्योंकि भारत में इंग्लिश का इतना ज्यादा प्रचलन नही है

फिर बाद में उन्होंने अपना दूसरा Album “बंटाई” रिलीज़ किया जो 2014 के समय किया था लेकिन यह गाना हिंदी में था जो यह हिट हो गया और अच्छा fanbase बनने लगा

इस एल्बम को उस समय 2 मिलियन के ऊपर व्यूज मिले इसके बाद उन्होंने बहुत rap बनाए और 2016 में उनके Rap Videos के योगदान के लिए उन्हें रेडियो सिटी फ्रीडम अवार्ड मिला।

Emiway Bantai को 2019 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी मूवी “गल्ली बॉय” में Acting और Rapping का अवसर फिल्म की डायरेक्टर ज़ोया अख्तर ने दिया।

यह फिल्म इतना ज्यादा हिट रही की इसने एमीवे को और ऊंचाई पर पहुंचा दिया क्योंकि यह फिल्म को भारत के बाहर भी देखा गया इस फिल्म के गाने बहुत बार सुने गए फिर इसके बाद इनके सारे गाने Tranding में रहे है

इनका सपना एक डॉक्टर बनके अपना नाम कमाना था लेकिन इन्होंने वो अपना नाम रेपर बनकर कमा लिया है और आज भी अपना नाम कमा रहे है

Networth और Monthly Income

एक समय यह एक छोटे से कैफ़े में काम करते थे और कुछ रुपए कमाते थे लेकिन अपने लगन और मेहनत से वह एक सफल रेपर बन चुके है और ये भारत के सफल Artist की गिनती में आते है Emiway Bantai की कुल कमाई 5 करोड़ है और इनके महीने की कमाई 20 लाख रुपए है

Personal Information
Artist Details
Name Shahrukh
Real Name Shahrukh Saikh
Artist Name Emiway Bantai 
Age 26 Year
Birth Year  1995
Born Place Karnataka
Mother Not Know 
Father Not Know 
Religion Muslim
Height 5 Feet 7 Inch
Weight Not Know
Hair Color Black
Eye Color Black 
Fav Food Daal Chawal
Networth 5 Crore
Working Industry Music
Profession Rapper
Qualification Not Know
Girlfriend Not Know
Wife Single

निष्कर्ष

मुझे आशा है को आपको यह आर्टिकल जिसमे हमने बताया है एमीवे बंटाई का बायोग्राफी पसंद आया होगा अगर आपका कोई सुझाव है तो आप कॉमेंट करके बता सकते है और हमने यह आर्टिकल को जानकारी को ढूंढने में बहुत समय लगा है तो आप जरूर शेयर करना और कॉमेंट करके बताना कैसा लगा आपको

Next Post Previous Post