Karma Rapper Biography in Hindi 2022
Karma Rapper Biography in Hindi 2022
Karma Rapper के बारे में आज हम आपको बताने वाले है की Karma Rapper का असली नाम क्या है और Karma Rapper कहां के रहने वाले है इस तरह के सभी सवालों के जवाब हमारे इस ब्लॉग में मिल जायेंगे तो हेलो दोस्तो, उम्मीद करता हूं की आप स्वस्थ होंगे आज हम Karma Rapper की Biography हिंदी में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है
Karma Rapper Age, Girlfriend, Networth, Height, Wife, Income
Karma Rapper Biography in Hindi 2022 |
Karma Rapper Biography जानिए हिंदी में
Karma एक भारतीय रेपर, म्यूजिक कंपोजर और गायक है Karma Rapper का असली नाम विवेक अरोड़ा है Karma देहरादून के रहने वाले है Karma Rapper ने अपने करियर की शुरुवात Rap से की है Karma ने वी वेक अप, वार्म अप, मैं वही हूं जैसे गाने से सबको अपना फैन बना लिया है Karma के बहुत से सॉन्ग है लेकिन वो इन गानों से कुछ ज्यादा ही फेमस हुए है
Karma Rapper Real Name
Karma Rapper का असली नाम विवेक अरोड़ा है उन्हे Karma के नाम से अधिक जाना जाता है क्योंकि Karma उनका आर्टिस्ट नाम है
Karma Rapper Networth
Karma Rapper की कमाई का YouTube और Record Label पर डाले गए गाने से आती है Karma Rapper की Networth 5,00,000 Doller है
Karma Rapper Age & Date Of Birth
Karma Rapper की उम्र लगभग 26 साल है उनका जन्म 12 अक्टूबर 1995 को हुआ था
Karma Rapper Girlfriend & Wife
Karma Rapper की कोई Wife नही है और Karma Rapper की Girlfriend के बारे में कोई जानकारी नहीं है
Karma Rapper Career
Karma Rapper का जन्म 12 अक्टूबर 1995 को हुआ था Karma ने नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान पढ़ाई छोड़ दी थी फिर अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया फिर उन्होंने दो साल तक Call Center में काम किया
फिर 31 दिसंबर 2017 को Karma मतलब विवेक के पिता की मृत्यु हो गई और वो आर्थिक रूप से कमजोर हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी और इसी कारण वो आज किसी के मोहताज नहीं है
Karma Rapper उर्फ विवेक का जन्म उत्तराखंड में हुआ था उन्हें बचपन से ही Rap करना पसंद था और उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह स्कूल में अपने दोस्तो पर रैप लिखा करते थे और किया करते थे
Karma Rapper 4000 रुपए महीने कमाते थे जब वो बैंक में काम किया करते थे फिर उन्होंने YouTube पर अपने Music Video अपलोड करना शुरू कर दिया था उनका पहला गाना 1 फरवरी 2017 को अपलोड किया जिसका नाम था 'अगर मैं हरा' लेकिन उनका चैनल फिर Grow करने लगा
शुरू के समय उनके गाने पर ज्यादा View नही आते थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और काम जारी रखा उन्होंने 13 अप्रैल 2017 को दूसरा गीत 'मस्तक पे दस्तक' अपलोड किया और वो गाना बहुत अच्छा View लेकर आया
देहरादून में ऑफिस में काम करते हुए उन्हें रफ्तार से मिलने का मौका मिला और उनको अपने बारे में बताया उन्होंने उससे बात की ओर बताया कि वो अपने गाने Youtube पर डालते है Karma के गाने सुनने के बाद रफ्तार उनके साथ गाना गाने के लिए तैयार हो गए
Karma Rapper ने बाद में रफ़्तार के साथ 'मैं वही हूं' गाना बनाया और वो गाना बहुत पॉपुलर हुआ और आज Karma भारत के टॉप रैपर्स में से एक है
निष्कर्ष
में उम्मीद करता हूं की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको किसी और रेपर के बारे में जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट करके बता सकते है हम आपके लिए उनकी बायोग्राफी लाने की कोशिश करेंगे