Social Media पर Verify होने का सबसे आसान तरीका - Social Media Verification Agancy

क्या आप भी गूगल और यूट्यूब पर सर्च कर रहे हो How To Get Verify Social Media Accounts या Social Media Account Verification के बारे में जानना चाहते है ताकि पास भी Blue Badge आ जाए 

जिससे आप भी अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को बताए और अपना इंप्रेशन बनाए तो अब आपको में ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसके बाद आपका काम हो जायेगा 

Fastest Way To Verification For Social Media

Social Media Account Verification
Social Media Account Verification

में जानता हूं की यह एक बहुत महत्वपूर्ण बात है अगर कोई भी इंसान सभी या फिर किसी भी एक Social Media App पर Verified हो जाता है तो उसकी इज्जत बहुत बढ़ जाती है 

क्योंकि आजकल यह इंटरनेट का जमाना है और आप यह सर्च करके धक गए होंगे लेकिन अब आपको ऐसे तरीके और कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स देंगे 

जिसके जरिए आप अपना काम बना पाओगे और में जानता हूं फिर इसके बाद आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करोगे तो चलिए शुरू करते है 

मैंने Verification के बारे में बहुत सोचा और देखा और बहुत लोगो से पूछा ताकि आपकी मदद की जा सके लेकिन फिर पता चला की बहुत कम लोगो ने सही जानकारी दी है और कुछ ऐसे तरीके बताए है जो शायद ही कर पाए

फिर बहुत निराश होकर कुछ लोगो को तो यह ही नही पता होता की अब हम क्या करे फिर वो Social Media Verification Agancy के बारे में डुंडना शुरू कर देते है और फिर उन्हें ऐसे लोग मिलते है जो उनसे कहते है की हम आपका काम बहुत कम रुपए में कर देंगे

लेकिन फिर वो लोग उनसे पैसे लेकर उनका काम नहीं करते है और इनके साथ धोखा हो जाता है जिससे की वो अपने सारे रुपए गवा देते है 

जिससे कारण वो Dipresssion में चले जाते है मेरे कहने का मतलब यह नहीं की सब लोग धोखेबाज होते है लेकिन कुछ होते है और कुछ बहुत अच्छे लोग भी होते है जो आपके पैसे के बदले आपका काम करते है और आपकी मदद करते है 

परंतु आप चिंता मत कीजिए अब में आपको आपकी सारी प्रोब्लम को दूर करने वाला हूं और अगर आपके साथ धोखा हुआ है तो भी आपको बताने वाला हूं की आपको क्या करना है 

जो भी सही तरीका है और जो Agancy यह काम कर रही है जो आपका काम आसान बना देगी उनके बारे में भी बता दूंगा तो सबसे पहले कुछ ऐसे टॉपिक पर नजर डाल लेते है जो बहुत से लोग नही जानते है तो चलिए देखते है

Social Media क्या है

यह एक Communication और मनोरंजन का माध्यम होता है जैसे हम अपना नेटवर्क फिजिकल तौर पर बनाते है बस इसके अंदर हम Online Network बनाते है 

आप तो जानते हो समय कितना जल्दी बदल रहा है और सारा काम ऑफलाइन से ऑनलाइन होता जा रहा है तो आजकल बहुत से लोग अपने ने दोस्त, नया नेटवर्क, अपना बिजनेस, और भी कई काम इसके द्वारा कर रहे है

बिलकुल आसन भाषा में समझे तो Facebook, Twitter, Instagram, Koo जैसे App ही को Social Media App कहते है और इनके जरिए हम अपना जीवन आसन बनाते जा रहे है इसके कुछ फायदे भी है और कुछ नुकसान भी है 

Social Media Verification क्यों जरूरी है

अब यह बताने की जरूरत शायद ही हो क्योंकि आप जानते हो कि यह कितना महत्वपूर्ण है इससे आपकी इज्जत पहले से ज्यादा हो जायेगी 

सबसे पहले ट्विटर ने वेरिफिकेशन को इंट्रोड्यूस किया था सभी Social Media App में इससे होता यह है की अगर वो सेलिब्रिटीज है तो उसका रियल अकाउंट आसानी से पहचाना जा सकता है 

तो यह बात आपके साथ भी हो सकती है अगर आपके नाम से भी बहुत अकाउंट ओपन हो रहे है और आपके रियल Account की पहचान करना आपके चाहने वालो के लिए मुश्किल पैदा कर रही है तो ये आपके लिए जरूर काम करेगा

यह इसलिए भी जरूरी है की जब कोई Brand, कम्पनी, या कोई Influlancer आपसे डील करेगा तो उसका यकीन आपके प्रति बढ़ जायेगा आपके वेरिफाइड होने के कारण 

इससे आपकी Sponsorship Cost जो भी आप चार्ज करते हो उस पर भी प्रभाव पड़ेगा उसमे भी बड़ोतरी होगी

आपके पास ज्यादा से ज्यादा डील मिलनी शुरू हों जाएगी  

जिससे आपकी एनुअल इनकम में भी बड़ौतरी होगी

आपके साथ वाले आपकी इज्जत ज्यादा करने लगेंगे और आपका सम्मान किसी दूसरे की तुलना में अधिक करेंगे

और भी बहुत से बदलाव होंगे आपके जीवन में क्योंकि यह इंटरनेट का बदलता जमाना है और आपके Blue Badge के कारण आपको पॉपुलर बायेगा

Social Media Account Ko Verified कैसे करे

अब इस मुद्दे पर आ जाते है अगर देखा जाए तो बहुत से तरीके है Social Media Verification Tool, Agancy, Music Distribution, और पैनल के भी जरिए होता है लेकिन हम बिलकुल सिंपल तरीका बताएंगे

अगर आप एक पॉपुलर इंसान हो या फिर कोई एक्टर, सिंगर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, कॉमेडियन या फिर ऐसे कलाकार जिनकी बहुत अच्छी पहचान है 

पहचान से मेरा मतलब है की आपको बहुत से लोग जानते है आपकी Fan Following बहुत अच्छी है तो आपको यह काम बिलकुल आसन पड़ेगा

आपको सिर्फ इतना करना है Verification के लिए मेल करते समय या फिर फॉर्म भरते समय आपको अपनी पूरी जानकारी बिलकुल सही भरनी है चाहे वो कोई सा भी सोशल मीडिया App हो

अब यह बात हो गई जिसकी बहुत अच्छी पहचान है अब बात उनकी कर लेते है जिनकी ज्यादा पहचान नही है इनको यह करना है अपने लक्ष्य पर फोकस करना है और अपने ऊपर काम करना है

ज्यादा से ज्यादा आपके गूगल पर आर्टिकल होंगे तो आपके काम में बिलकुल आसानी होगी आप ज्यादा से ज्यादा बायोग्राफी आर्टिकल, Press Release करवा सकते है

Social Media Verifiaction Agancy

अब में आपको कुछ नाम बता देता हूं जो गूगल पर उपलब्ध है लेकिन आपका जो भी फैसला हो वो आप पर ही निर्भर हो आप इनसे जानकारी ले सकते हो 

लेकिन आजकल बहुत ज्यादा Scam हो रहा है इसलिए आप सावधान रहिएगा अगर आपके साथ कोई Scam हुआ है या आपके दोस्त के साथ तो आप Online Cyber Crime Portal पर जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकते है 

ये जो भी एजेंसी आपको नीचे दी जा रही है ये गूगल पर आ निकल कर दी जा रही है कोई भी पेमेंट करने से पहले सावधान रहे और अगर आपके साथ कोई Scam हो तो इसकी हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है

में जानता हूं की आपको Social Media Account Verification इसका जवाब मिल गया होगा और भी जो आपके सवाल थे और जो परेशानी थी सब खत्म हो गई होगी लेकिन हमे ये सारे तरीकों, जानकारी को एक साथ इक्कठा करने में बहुत समय लगा है 

तो आशा करता हूं की आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करोगे और उम्मीद है आपको आपके जवाब मिले होंगे अगर आपका कोई सवाल रह गया है या फिर आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप Comment करके या फिर इंस्टाग्राम पर पूछ सकते है हम आपकी मदद जरूर करेंगे

Next Post Previous Post