Instagram Account कैसे Verify करे ( बिलकुल Free में ) Blue Tick On Instagram

Instagram Account कैसे Verify करे क्या आप यह ही सर्च कर रहे हो गूगल पर में जनता हूं क्योंकि आजकल यह बहुत सर्च किया जाता है कोई सर्च करता है How To Get Blue Tick On Instagram तो कोई कुछ अलग तरीके से सर्च करता है

Instagram pe blue tick Kaise Lagaye
Instagram Account कैसे Verify करे 

में आज आपको इंस्टाग्राम पर Verify होने के कुछ राज ऐसे बताने वाला हूं जो शायद ही किसी ने बताए हो 

में आपको कुछ ऐसे तरीके और ऐसे राज बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप Instagram पर ही नही बल्कि Facebook, Twitter, Koo App जैसे बहुत से सोशल मीडिया पर Blue Badge ले पाओगे 

में आपको फ्री वाले तरीके भी बताऊंगा और Paid वाले तरीके भी बताऊंगा और में यह शर्त लगा सकता हूं अगर आपने मेरे बताए तरीकों को अपनाया तो सिर्फ 3 दिन में आप इंस्टाग्राम पर Blue Badge आसानी से ले पाओगे

अगर देखा जाए तो समय के साथ धीरे धीरे जमाना बदल रहा है और सभी ऑफलाइन से ऑनलाइन होते जा रहे है कोई Buisness के लिए आ रहा है, कोई Education के लिए, कोई मनोरंजन के लिए तो कुछ नए दोस्त बनाने के लिए

ऐसे में सभी Social Media Apps का उपयोग बहुत कर रहे है और अपनी पहचान कोई Actor के जरिए बना रहा है तो Singing या म्यूजिशियन के जरिए तो कोई सिर्फ अपने नए दूर देश या दूसरे शहर के दोस्त बना कर दोस्ती कर रहा है

अब बात यहां समाप्त नहीं होती है अब Actor और सिंगर या फिर किसी सेलिब्रेटी के Instagram Blue Badge को देख कर सोचता है की Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye 

फिर वो जाकर गूगल सर्च करता है Instagram Par Account Kaise Verify Kare और बहुत ज्यादा अपना समय बर्बाद करने के बाद उदास होकर बैठ जाता है 

क्योंकि सब को यह पता है की हमें इंस्टाग्राम पर या फिर फेसबुक पर Blue Tick लेना है लेकिन यह नहीं पता होता की यह कोन ले सकता है या Instagram Verified Tick Lagane का सबसे आसान तरीका कोनसा है

तो अब ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए सबसे पहले ये जान लेते है की कोन कोन Instagram पर Blue Tick ले सकता है मतलब Verified हो सकता है

Instagram अकाउंट वेरीफाई करने का तरीका 

एक एक्टर, सिंगर, कॉमेडियन, आर्टिस्ट, संगीतकार, गीतकार, मॉडल, फेमस पर्सनेलिटी जैसे कलाकार अगर आप हो या आप फेमस पर्सनेलिटी हो तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप आसानी से आसानी से इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक ले पाओगे

लेकिन अगर आप ज्यादा फेमस इंसान नहीं है तो में आपको वो तरीका बता दू जो बहुत से लोग उसे उपयोग करके अपने सारे सोशल मीडिया प्रोफाइल को वेरिफाइड करा रहे है

में सबसे पहले आपको यह बताता हूं की Instagram Verification Portal कैसे काम करता है जब आप अपना फॉर्म भरके सबमिट करते हो तो वो सबसे पहले आपके Link को देखता हैं जो आपने दिए है

अगर आप आपकी दूसरी प्रोफाइल में Verified हो तो आपका काम आसान हो जाता है फिर वो देखता हैं आपकी जानकारी गूगल पर कितनी मौजूद है फिर अगर आपकी ज्यादा जानकारी गूगल पर होंगी तो आप आसानी से वेरिफाइड हो जाओगे 

तो अब आपको ये ही तरीके का उपयोग करना है आपको ज्यादा से ज्यादा अपने आर्टिकल, बायोग्राफी और Press Release करवाना है इसके बाद आपको फॉर्म भरना है और आपके Blue Tick मिलने के ज्यादा चांस हो जायेंगे

Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye

1. सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम खोलना है फिर अपनी प्रोफाइल वाले सेक्शन पर क्लिक करना है

2. उसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करना है

3. फिर आपको सैटिंग पर क्लिक करना है

4. उसके बाद आपको Account पर क्लिक करना है

5. सबसे आखिरी में आपको Request Verification पर क्लिक करना है और अपनी सारी जानकारी देनी है


आपको इसमें अपनी जानकारी भरनी है जैसे नाम, पता और ड्राइविंग लाइसेंस उसके बाद जो आपने बायोग्राफी और Press Release करवाए है उनके लिंक डालने है उसके बाद आपका काम समाप्त होता है 

फिर 3 से 4 दिन बाद इंस्टाग्राम की तरफ से जवाब आ जाएगा अगर आपने बिलकुल मेरे बताए तरीके से काम किया होगा तो आप जरूर Blue Verified Bage के अखदार होंगे अगर नही हुआ इस बार तो फिर से सबमिट करना और आप जरूर Blue Tick ले पाओगे

F&Q

इंस्टाग्राम ब्लू टिक कैसे मिलेगा

ब्लू टिक एक तरह का वेरिफिकेशन सिंबल होता है जो यह बताता है की यह अकाउंट रियल पर्सन का है यह आसानी से हर किसी को नही मिलता है लेकिन फेमस पर्सनालिटी और कलाकार को मिलता है

मुझे इंस्टाग्राम पर सत्यापित क्यों नही हो रहा है?

शायद आप कुछ गलती कर रहे हो या आप उसके बारे में नहीं जानते हो की आप सही कर रहे है या नही

इंस्टाग्राम पर सत्यापित होने में कितना समय लगता है

अगर आप फॉर्म भरते हो तो उसका जवाब 7 दिनों में आ जाता है अगर आप उसके लायक हो तो 15 दिन में आप सत्यापित हो जाओगे

निष्कर्ष

आशा करता हूं की आपको आपकी परेशानी का हल मिल होगा इस आर्टिकल में हम आपको यह बताया है अगर आपके कोई सवाल है या फिर आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप Comment करके पूछ सकते है


Next Post Previous Post