Manraj Deewana को आज के समय में कोन नहीं जानता है इनको राजस्थान में बहुत अधिक पसंद किया जाता है और इनके गाने पूरे भारत में बहुत प्रसिद्ध है
Manraaj Deewana |
इनके गाने जैसे दो दिल होता सीना में, पढ़बा आरी प्रियंका, तार लिए मर जाऊं र पतलासा को बहुत ही ज्यादा सुना जाता है हर शादी समारोह में इनके गाने जरूर बजते है
आज हम आपको मनराज दीवाना बचपन से लेकर सिंगर बनने के तक के सफर के बारे में बताएंगे हम आपसे निवेदन करते है की अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध गायक मनराज दीवाना को बहुत ज्यादा पसंद करते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तो चलिए शुरू करते है
Manraj Deewana Biography
मनराज दीवाना को मनराज गुर्जर के नाम से भी जाना जाता है यह इनका असली नाम है मनराज जन्म का जन्म राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर जिले के राजमाणा में गुर्जर जाति के परिवार में हुआ
मनराज दीवाना |
मनराज दीवाना Zakhmi Song के लिए ज्यादा जाने जाते है तो इसलिए यह अपने नाम के पीछे दीवाना लगाते है
मनराज का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ इस कारण अपने परिवार की अच्छे से देख रेख करने के लिए इन्होंने बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया और ट्रक ड्राइवर का काम लगभग 5 साल किया
Also Read: Rapper Kaise Bane
Manraj Deewana के परिवार मे तीन भाई, एक पिता, और मनराज दीवाना की पत्नी और अपनी एक बच्ची है
Manraj Deewana Priyanka Love Story
जब भी दीवाना के गाने सुनते है तो प्रियंका का नाम तो सुना होगा लेकिन अब आपको बता दे वो उनकी एक प्रेमिका थी जिसने उन्हें धोखा दे दिया
Manraaj Deewana Priyanka |
चलिए आपको इसके बारे में अच्छे से बताते है जब मनराज ट्रक चलाते थे तब उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई उसका नाम प्रियंका था
यह तब हुआ जब वो अपने दूध की गाड़ी को जयपुर लेकर जा रहे थे तब उसने एक लड़की से लिफ्ट मांगी
Also Read: Singer Kaise Bane
तभी से प्रियंका मनराज के प्रेम की कहानी शुरू हुई लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जब उनके अपने परिवार को यह बात पता चली तो उन्होंने उनको अलग करने की कोशिश की ओर दोनों को अलग कर दी और प्रियंका की याद में मनराज गुर्जर मनराज दीवाना बन गए और जख्मी गाने बनाने लगे
Singer Manraj Deewana Career
मनराज दीवाना के पहले गाने की रिकॉर्डिंग मां भारती स्टूडियो टोंक में श्रीमान प्रहलाद जी सैनी के समक्ष में हुई थी जो की अब इस दुनिया मे नहीं है
Manraaj Deewana Biography |
मनराज दीवाना का पहला गाना Padba Aari Priyanka था जो की आज भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है इस गाने से उनके कैरियर की शुरुवात हुई और फिर मनराज दीवाना Jakhmi गाने बनाने लगे
इस तरह मनराज दीवाना प्रियंका के जाने के अपना Career को सिंगिंग की तरफ ले गए फिर आज तक का सुपरहिट गाना मनराज दीवाना का Do Dil Hota Seena Me यह है
Also Read: Instagram Verify Kaise Kare
मनराज दीवाना अपने गाने खुद है लिखते है और अभी तक लगभग इन्होंने 1000 से ज्यादा गाने बना दिए है इनके गाने DJ पर भी बहुत सुने जाते है इसलिए मनराज दीवाना डीजे किंग नाम से भी जाने जाते है
आखिरी शब्द
उम्मीद करते है दोस्तों की आपको मनराज दीवाना की बायोग्राफी पसंद आई होगी और जो भी जानकारी आप Manraj Deewana के बारे में ढूंढ रहे हो वो जरूर मिली होगी
यदि दोस्तों आपको यहां कोई कमी दिखाई देती है तो आप कमेंट में जरूर बताएं और आशा करते है की आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करोगे
Comments