12+ Intresting Psychology Study Facts in Hindi

क्या आप भी पढ़ाई  से संबंधित मनोविज्ञानिक तथ्यों के बारे में जानना चाहते हो तो दोस्तो में आज आपको यह ही Psychology Facts About Study के बारे में ही बताने वाला हूं

Amazing Facts About Study In Hindi
Amazing Facts About Study In Hindi

आप जानते हो की पढ़ाई के दौरान हमारा मन कहीं और का जाता है या पढ़ाई में मन नहीं लगता है परंतु अगर आप 

पढ़ाई के बारे में मनोविज्ञानिक तथ्यों (Psychology Facts) को जान जाओ तो आपका मन कहीं भी नही भटकेगा

और आप जो भी याद करोगे वो सभी आपको जल्दी याद होगा आप उसे ज्यादा समय तक याद रख पाओगे आप दूसरे स्टूडेंट की तुलना में ज्यादा Focus कर पाओगे अपनी पढ़ाई में

Psychology Facts in Hindi About Study

तो आज के इस ब्लॉग में Interesting Psychology Facts About Study के बारे में हिंदी में जानोगे सबसे पहले हम यह जानेंगे की मनोविज्ञान क्या है, मनोविज्ञान क्यों जरूरी है और फिर Psychology Facts Hindi में जानेंगे तो चलिए बिना समय बर्बाद करते हुए शुरू करते है

Also Read: Instagram Account Verify Kaise Kare

What Is Psychology

यह एक विज्ञान की शाखा होती है जिसमे व्यक्ति के बारे में अध्यन क्या जाता है जैसे उसका आचरण, व्यवहार आदि

साइकोलॉजी क्यों जरूरी है

अगर आप Psychology के बारे में जान जाओगे तो आप अपने जीवन को पहले से बेहतर बना पाओगे 

जैसे अगर आप Psychology Facts About Humun Behaviour in Hindi के बारे में जान जाओगे तो आप किसी भी इंसान को उसकी बातो, उसके खड़े होने के तरीके, उसके अंदाज से उसके बारे में पूरा पता लगा लोगे

जैसे अगर आप Psychology Facts About Study in Hindi के बारे में जान जाओगे तो आप अपनी पढ़ाई पहले से बेहतर कर पाओगे

Also Read: Social Media Account Kaise Verify Kare

12+ Interesting Facts About Study in Hindi

1. Psychology के अनुसार अगर किसी भी इंसान को अगर अच्छे से पढ़ाई करनी है तो उसे हर 20 मिनट्स पढ़ने के बार दिमाग को आराम देना चाहिए इससे वो अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएगा

2. अगर कोई इंसान सिर्फ किताबी ज्ञान लेता है तो वो उसे ज्यादा समय तक याद नहीं रख सकता है लंबे समय तक याद रखने के लिए प्रैक्टिकल जरूरी होता है

3. Psychology के अनुसार  ताजा फल खाने वाले बच्चों का iQ लेवल ज्यादा होता है और इससे उनको ज्यादा ऊर्जा प्राप्त होती है

4. साइकोलॉजी के अनुसार अगर कोई ज्यादा चॉकलेट खाता है तो वो पढ़ाई के बारे में ज्यादा जानकारी लंबे समय तक याद रख सकता है

5. पढ़ते समय बनाए गए नोट्स को अगर 21 दिन में दोहरा लिया जाए तो उन्हें अगले 21 दिनों तक याद रखा जा सकता है

Also Read: Singer Kaise Bane

6. साइकोलॉजी के अनुसार जब हम कुछ नया सीखते है तो हमारा सारा ध्यान वहां लग जाता है लेकिन बार बार उसे सीखते रहने से पहले के मुकाबले ध्यान थोड़ा कम होता है

7. अगर कोई इंसान एक समय में एक विषय के बारे में अध्यन करे तो उसे दूसरो के मुकाबले जल्दी याद होता है

8. मनोविज्ञान के अनुसार अगर पढ़ते समय जिस फलेवर की चुइगम को हम चबाते है और फिर एग्जाम के समय हम उस चुइग्म को चबाते है तो सारा पढा हुआ याद आ जाता है

9.  मनोविज्ञान के अनुसार जो इंसान ज्यादा पढ़ते समय Notes बनाता है वो इंसान दूसरो के मुकाबले ज्यादा याद रख पाता है

10. रोज एक जगह पर बैठ कर पड़ने की बजाए अगर जगह बदल कर पढ़ाई की जाए तो हमने जल्दी याद होगा

11. अगर किसी भी विषय के टॉपिक को आसानी से समझना हो तो उसे चित्र बना कर समझा जाए तो उसे आसानी से याद किया जा सकता है

12. मनोविज्ञान के अनुसार जब आप कोई भी पढ़ाई का समय बनाए तो Time Blocking Technique का उपयोग जरूर करे

आखिरी शब्द

आशा करता हूं की आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा और आपको Psychology Study Facts मिल गए होंगे अगर आपका कोई सवाल है या फिर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप इंस्टाग्राम पर पूछ सकते है उम्मीद करता हूं की इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो को जरूर शेयर करोगे


Next Post Previous Post