अच्छा सिंगर कैसे बने (2023) - Bollywood Singer Kaise Bane

सिंगर कैसे बने क्या आप भी यह ही सर्च कर रहे हो तो चिंता मत कीजिए अब आपको इसका जवाब हमारे आर्टिकल में मिल जायेगा अब आपकी तलाश समाप्त होती है

Singer Kaise Bane
Guru Randhawa Singer Kaise Bane

आपको में बताने वाला हूं इसके बारे में और इस आर्टिकल में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे जो भी आप डूंड रहे हो और वादा करता हूं की आप जब यह  पढ लोगे तो यह अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करोगे 

Singer Kaise Bane - How To Become A Singer

हेलो, दोस्तो मैंने सिंगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है इसके बारे में यूट्यूब और गूगल पर बहुत खोज की लेकिन मुझे नहीं लगता किसी ने भी सही तरह से सारी जानकारी दी है

क्योंकि वो बिल्कुल गहराई से नही समझा रहे हैं और जो अच्छे से समझते है तो साधारण भाषा में नहीं समझते जिसके कारण सभी उसे नहीं समझ पाते है

लेकिन में आपको बिलकुल गहराई से समझने वाला हूं और साथ ही बिलकुल साधारण भाषा के साथ समझाने वाला हूं

जिसे कोई भी पांचवी क्लास का बच्चा भी आसानी से समझ सकता है तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए जानते है

सिंगिंग में अपना करियर कैसे बनाए 

सबसे पहले यह जान लेते हैं क्योंकि यह सवाल बहुत से लोगो का होता है इसके लिए आपको सिर्फ एक काम करना है अपना कॉन्फिडेंट को बड़ाना है 

इससे यह होगा आप जब भी गाना गाने का प्रयास करोगे लोगो के सामने तो आपको शर्म महसूस नहीं होगी चाहे आप कैसा भी गाना गए 

इससे कोई फरक नही पड़ता की आप शुरुवाती समय में कितना अच्छा गाने गाते हो या आपके सुर कितने अच्छे है सिर्फ यह फरक पड़ता है आपने कॉन्फिडेंट है या नही 

क्योंकि आप कैसे बनोगे यह आप पर निर्भर करता है किसी और पर नही जब आपने कॉन्फिडेंट होगा तब आप बेज़्जिक हो जाओगे

Read Also: सुन्दर आवाज कैसे पाए

क्योंकि आजकल बहुत से तरीके है सफल होने के लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होते है जो आपको नीचा दिखाने के कोशिश करेंगे की तू सिंगर बनेगा क्या या फिर आपकी बेज़्जती करेंगे 

लेकिन आपको उनको कोई भी जवाब नही देना हैं क्योंकि जवाब आपका समय देगा जब आप एक अच्छे फेमस पर्सनेलिटी बन जाओगे और वो आपसे बात करने के लिए सिर भी नही उठा पाएंगे

आपको सिर्फ मेहनत करना है अपने आप पर ताकि आप अच्छा गाना गा सको और अपने आप को कल से बेहतर बना सको 

आपको किसी भी तरह से अपने आपको सुधारना होगा और बेहतर बनाना होगा गाना गाने के लिए इस तरह आप अपना करियर बना पाओगे 

सिंगर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में 

आपको यह बात बता दे की आजकल इंटरनेट का जमाना है और सभी काम पहले की तुलना में आसन होते जा रहे है 

आज के समय हर कोई वायरल हो जाता है तो अगर आप में कोई जुनून है सिंगिंग का तो आप तो फेमस भी हो सकते हो 

सभी लोग अपने जीवन में सफल होना कहते है कोई एक्टर तो कोई डॉक्टर लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती सिर्फ उनको मिलती है जो मेहनत करते है 

आपने काम को ही भगवान मानते है तो अगर आपको सिंगिंग के रास्ते पर चलना है तो आपको उसे बहुत लगन से करना होगा

Also Read: बिना पैसे के सिंगर कैसे बने

अगर देखा जानते तो बहुत से ऐसे लोग है जो यूट्यूब पर अपना चैनल स्टार्ट करके सिंगिंग की वीडियो बना कर डालते है और उनका गाना बहुत वायरल हो जाता है और उनके पास लाखो करोड़ों की डील आती है और वो धीरे धीरे फेमस हो जाते है और बहुत से लोग उन्हें जानने लगता है

क्योंकि पहले के समय में बहुत से लोग भी सिंगर बनाना चाहते थे लेकिन कोई ऐसा माध्यम नही था जिसके जरिए बन सके लेकिन आज बहुत से ऐसे रास्ते है

जैसे Youtube, Instagram or Facebook इन पर गान और वीडियो डाल कर फेमस होता जा सकता है 

Also Read: सलमान खान की जीवनी

तो में आपको पता देता हूं की अगर आपको किसी भी भाषा का सिंगर बनाना है चाहे वो गुजराती सिंगर हो या पंजाबी सिंगर हो या फिर भोजपुरी सिंगर हो आपको ऐसे लोगो से मिलना है जो म्यूजिक के बारे में जायदा जानते हो और वो आपको कुछ ज्ञान दे सके

क्योंकि सिंगिंग के लिए म्यूजिक का ज्ञान होना जरूरी है आपको इसका पूरा ज्ञान लेना है और ताल को समझना है और रोज अभ्यास करना है जिससे की आप अपनी आवाज को पहले से बेहतर बना सके और अच्छा गाना गा सके 

सिंगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है

इसके लिए आपको 12 Topic का पालन करना होगा जिससे आप अपने आप को सिंगर  बना सकोगे

  • 1. सबसे पहले अपने पसंदीदा सिंगर को चुनो
  • 2. पसंदीदा कलाकार के बारे में जानो
  • 3. सभी तरह के गाने सुनो 
  • 4. अपने आप पर विश्वास रखो
  • 5. खुद को Motivate रखो
  • 6. सिंगिंग के बारे में जानो
  • 7. सिंगिंग में रोज कुछ नया सीखो 
  • 8. रोज अभ्यास करो 4 घंटे
  • 9. किसी सिंगर से तुलना मत करो
  • 10. लोगो के सामने गाने का प्रयास करो
  • 11.  फिर अपना गाना बनाओ
  • 12. सब्र रखो

अब आप यह समझ गए होंगे की हम क्या करना है लेकिन अगर आप कुछ भी गलत तरीके से करोगे तो खुद भी गलत रास्ते पर चले जाओगे इसके लिए हमने आपको जो 15 टॉपिक बताए है चलिए उनको बिलकुल गहराई से जानते है और समझते है

1. पसंदीदा सिंगर चुनो

यह में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर आपको ये ही नहीं पता की आपको किसके जैसा बनाना है तो आप क्या ही बन पाओगे जैसे आपको यह ही नहीं पता की कौनसी बुक क्या काम की है लेकिन आप उसे डॉक्टर बनने के लिए पढ़ रहे हो तो अब आप ही बताओ क्या आप डॉक्टर बन पाओगे 

नही न क्योंकि सही चुनाव जरूरी है इसलिए में कह रहा हूं आपको सबसे पहले आपने पसंदीदा कलाकार को चुनना होगा जिसके गाने आपके मोबाइल में रहते है

आप उसे हर समय सुनते है और उस कलाकार को आप पसंद करते है तो आपको उसको चुनना होगा जिससे की आपको यह पता लग जाए की आपको किसकी तरह बनाना है

2. पसंदीदा सिंगर के बारे में जानो

अगर आप अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में जानोगे की उसने अपने मुकाम तक पहुंचने में कितनी मेहनत की तो आप में भी एक ऊर्जा उत्पन्न होगी की अब में भी कुछ करके दिखाऊंगा आप जानते है जब हम Motivation वीडियो देखते है तो हम में कितना जुनून आ जाता है

अगर आप उसकी मेहनत उसका स्ट्रगल के बारे में जानोगे तो आप भी कुछ करने के लिए उसकी तरह मेहनत करने लगोगे आपको अपने पसंदीदा सिंगर की बायोग्राफी, उसकी Life Story, उसका करियर की बाते आदि बातो को जानना होगा

3. सभी तरह के गाने सुनो 

यह बात में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर आप सभी तरह के गाने सुनोगे तो आपको यह अहसास होगा की जिस तरह के गाने में सुनता हूं वो ही अच्छे नहीं है बल्कि और भी गाने अच्छे है

जब आप सभी तरह के गाने सुनने लगोगे तो आप नए कलाकार के बारे में जानोगे नए सिंगर्स के बारे में जानोगे जब आप उनके बारे में जानोगे तो आपको बहुत कुछ उनसे सीखने को मिलेगा

यह ही चीज आपको करनी है अपने जीवन में रोज नया सीखना है कभी गाने लिखना तो कभी Music Production को सीखना में जनता हूं थोड़ा समय लगेगा लेकिन आप एक अच्छे कलाकार बन पाओगे

4. अपने आप पर विश्वास रखो

जो इंसान खुद पर विश्वास करता है उसे पूरी कायनात नही हरा सकती है ऐसा तो आपने सुना ही होगा तो में बोल दू आपको यह कोई गलत नही है 

यह बिल्कुल सही है अगर आप खुद पर विश्वास रखोगे की में सिंगर बनूंगा या में एक्टर बनूंगा और उसके लिए बहुत मेहनत करूंगा 

तो यकीन मानिए ऐसा कोई समय नहीं आएगा जब आप अपने काम के प्रति रुकोगे आपके सामने कोई भी नई परेशानी ही क्यों न आ जाए आप उसे हरा कर ही मानोगे  फिर आपको कोई नही रोकेगा 

अगर आपसे कोई कहे की तू एक्टर नही बन सकता तू कभी सिंगर नही बन पाएगा तो आप बिलकुल भी उसे जवाब न दे 

उस पर गुस्सा ना हो सिर्फ हस्ते हुए मुस्कुराते हुए एक बात बोलना में इसके लिए मेहनत करता हूं में सिंगर बनके रहूंगा और में इसके लिए ही बना हूं और मुझे खुद पर भरोसा है 

तो आप समझ गए होंगे की खुद पर विश्वास रखना है कभी नहीं तोड़ना है और कभी उदास नही होना किसी भी बात को लेकर सिर्फ यह बात याद करना की में मेहनत कर रहा हूं मुझे जरूर फल मिलेगा आज नहीं कल

5. खुद को Motivate रखो

हर समय कोई न कोई उदास रहता है या कोई हिम्मत हार जाता है किसी के बुरा कहने से आज के समय बहुत से लोग अपना भविष्य डिजिटल तरीके से बनाना चाहते है चाहे जो सिंगर हो या रैपर

कुछ लोग चाहते है की वो सिंगिंग के जरिए फेमस हो जाए और लोग उन्हें जाने लेकिन कुछ लोग उन्हें बुरा भला कह कर निराश कर देते है या फिर किसी के पास पैसे न होने के कारण वो हिम्मत हार जाता है 

और सोचता है की अब में आगे नहीं बढ़ पाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं है आपको अपने आपको मोटिवेट रखना होगा तभी आप काम कर पाओगे

और अपना नाम और अपने परिवार वाले लोगो का नाम रोशन कर पाओगे आपको अगर कोई भी सिंगिंग से संबंधित परेशानी है तो आप हमसे कॉमेंट में पूछ सकते हो 

लेकिन आपको खुद पर काम करना है और मोटिवेट करना है और किसी भी हालत में हिम्मत नही हराना है

6. सिंगिंग के बारे में जानो

अब इतना सब कुछ करने के बाद आपको यह जानना है की सिंगिंग में भारत के कोन कोन से कलाकार है जो बहुत ज्यादा सुने जाते है और कौनसे कलाकार अमेरिका में सुने जाते है कौनसे कलाकार कोरिया में सुने ज्यादा जाते है 

अब आप यह बोलोगे की हमें तो Bollywood Singer Banna है तो हम यह क्यों कर तो आपको में बता दी कला के कोई भाग नही होते इसे 2 भागो में बताना गलत है 

आपको सिर्फ इनसे सीखना है और इनके तरीके को समझना है उनके व्यवहार को पहचानना है और उनको भी फॉलो करना है ताकि आप सभी से सीख सके 

7. सिंगिंग में रोज कुछ नया सीखो 

फिर आपको यह करना है की आपको सिंगिंग के बारे में रोज सीखना है जैसे की सुर की समझ, ताल की समझ संगीत की समझ इसके लिए आप म्यूजिक गुरु के पास जाकर सीख सकते हो और या फिर आपके पास पैसे नहीं है तो आप Youtube पर सीख सकते हो 

अगर आप रोज म्यूजिक के बारे में नया सीखो तो उससे यह होगा आप इस क्षेत्र में बहुत माहिर हो जाओगे और आपके लिए सफल होना आसन होगा 

सिंगिंग के क्षेत्र में आपको अगर सिंगर बनाना है तो आपको थोड़ा बहुत Music Production का ज्ञान भी होगा तो अच्छा होगा

इसको सीखने के लिए हमने Music Production in Hindi में आर्टिकल भी लिखे है आप इसे पढ़ कर सीख सकते हो थोड़ा बहुत परंतु अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानना है तो आप Youtube से भी सीख सकते हो पूरा कोर्स बिलकुल फ्री में

8. रोज अभ्यास करो 4 घंटे

अगर आपको सिंगिंग में बहुत माहिर होना है तो आपको रोज अभ्यास करना होगा यह तो आपने बहुत सुना होगा की जिस कार्य में तुम बिलकुल माहिर बनाना चाहते हो तो तुम्हे उसका बहुत अभ्यास करना होगा 

तो यह बात भी सिंगिंग में लागू होती है अगर आप सही तरीके से रोज अभ्यास करोगे सही सुर ताल के साथ तो फिर  तुम उसमे बहुत माहिर हो जाओगे ओर बहुत अच्छा गाना गाने लगोगे तो फिर आप समझ गए होंगे आपको रोज अभ्यास करना होगा

9. किसी सिंगर से तुलना मत करो

जब आप रोज अभ्यास करने लगोगे तो आप बहुत सी गलतियों के बारे में समझोगे और उनको सुधरोगे फिर जब आप अच्छा गाना गाने लगोगे तो आपको यह लगेगा को यार में उस सिंगर से अच्छा नही गा पा रहा हूं 

परंतु यह गलत है आपको किसी से अपनी तुलना नही है क्या पता आपको अभ्यास करते हुए 1 महीना हुआ हो और वो 2 साल से अभ्यास कर रहा हो तो सिर्फ आपको मेहनत करना है खुद के ऊपर ना तो किसी से खुद को तुलना करनी है न ही निराश होना है

10. लोगो के सामने गाने का प्रयास करो

जब आप बहुत अभ्यास करोगे खुद को मोटिवेट रखोगे खुद पर विश्वास करोगे तो आप खुद ही सोचोगे की अब मुझे अपने दोस्तो अपने रिश्तेदारों के पास जाकर गाना गाना चाहिए और हां आपको बिलकुल ऐसा ही करना है आपको लोगो के सामने जाकर गाना गाना है

चाहे आप कैसा भी गए चाहे वो कुछ भी कहे आपको उनकी बातों को सुनना है ताकि वो लोग जो भी आपकी कमियां बताए उन को ध्यान में रखते हुए अपने आपको सुधारना है और ज्यादा अभ्यास करना है

11. फिर अपना गाना बनाओ

जब आप इतना सब कुछ कर लोगे तो फिर बस आपको अपना गाना बनाना है क्योंकि आप सारी कमियां दूर कर चुके होंगे और बस आपको अपना गाना बनाना है 

अगर आप जानना चाहते हो को गाना कैसे बनाए तो आप पढ़ सकते है हमारे पुराने आर्टिकल को

जब आपका गाना बना जाए तो फिर आपको अपने यूट्यूब चेनल पर या फिर किसी म्यूजिक कंपनी के जरिए अपना गाना सभी Music Platfrom पर डिस्ट्रीब्यूट करवाना है  

या फिर आपको यह काम खुद करना है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़ सकते हो जिसमे हमने बताया है अपना गाना कैसे डिस्ट्रीब्यूट करे 

12. सब्र रखो

फिर सबसे आखिरी की चीज है सब्र आपको फल जरूर मिलेगा आप सिंगर जरूर बनोगे फिर इस तरह गाने बनाते रहना है और सब्र रखना है क्योंकी सब्र का फल मीठा होता है 

Note - अब आपने इतनी जानकारी तो ले ली है अब हम आपको वो जानकारी दे देते है जिसको लोग गूगल पर, यूट्यूब पर और सभी म्यूजिक गुरु से पूछते है

भारत के सबसे उच्च संगीत कॉलेज | Top 5 Music Collage in India

  • कलकत्ता स्कूल ऑफ म्यूजिक
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • हिंदू कॉलेज
  • राजजस कॉलेज
  • रांची यूनिवर्सिटी 

संगीत के कोर्स | Top 5 Course For Music

  • Certificate in Musical Instrument
  • Diploma in Music
  • PhD in Music
  • MA in Music
  • Master Of Music

बॉलीवुड सिंगर कैसे बने | Bollywood Singer Kaise Bane

देखो आपने बहुत से ऐसे सिंगर या कलाकार को देखा होगा जिसने यूट्यूब के जरिए अपना भविष्य शुरू किया था और आज वो Bollywood में काम कर रहे है 

ऐसा कोई तरीका नहीं जिसके जरिए आप सीखा बॉलीवुड में काम कर सको 

सिर्फ एक तरीका है अपने पास जो भी है उससे शुरुवात करो अच्छे गाने बनाओ और यूट्यूब पर डाल कर शुरू करो अपना भविष्य और एक दिन ऐसा आयेगा जब आपके गाने वायरल होंगे और लोग आपको पसंद करेंगे

फिर आपको बॉलीवुड और टॉलीवुड से म्यूजिक के ऑफर्स आपने लगेंगे इसलिए आपको यह ही करना है आपको जो भी तरीका सही लगे आसन लगे उसके जरिए अपना भविष्य बनना है चाहे वो खुद गाने बना कर फेमस होने का तरीका होना फिर रिकॉर्ड लेबल से 

FAQs

1. सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है

वैसे देखा जाए तो 20 हजार से 2 लाख तक और अगर आप बिना पैसे के शुरुवात करना चाहते है तो आप यूट्यूब के जरिए कर सकते है अपने गाने बना कर

2. Ghar Baithe Singer Kaise Bane

आपको रोज अभ्यास करना है और एक Mic के जरिए अपना गाना रिकॉर्ड करना है और उसे पब्लिश करना है और इसके बारे में जानकारी हमने ऊपर आर्टिकल में दे दि है

3. सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए

इसके लिए आपको ज्यादा मसाले वाला खाना नही खाना चाहिए क्योंकि इससे सिंगर का गला खराब हो सकता है

4. सिंगर जैसे आवाज कैसे बनाए

इसके लिए आपको सुर ताल की समझ होनी चाहिए और इसके लिए आपको रोज अभ्यास करना होगा

5. सिंगर बनने के लिए कोनसी पढ़ाई करे

आप यह पढ़ाई कर सकते है Diploma in Music, PhD in Music, MA in Music, Master Of Music

आखिरी शब्द

उम्मीद करता हूं की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसमें हमने सिंगर कैसे बने इसके लिए क्साया करे कोनसी पढाई करे कितना पैसा लगता है 

सिंगर बनने के लिए ये सारी जानकारी दे दी है जिससे आप आसानी से समझ सकते हो में तो आपसे यह ही कहूंगा आप अपने जीवन में कुछ अच्छा कार्य करे

जिससे आपने माता पिता का नाम रोशन हो अगर आपका कोई सवाल है या आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमसे Instagram या कॉमेंट करके पूछ सकते हो हम आपकी मदद जरूर करेंगे 

आशा करता हूं की आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करोगे जो भी अपना करियर इस रास्ते में बनाना चाहता है और यह सारी जानकारी को इक्कठा करने में हमे बहुत समय लगा है ऐसे हमारी भी मदद होगी 

Next Post Previous Post