Sunday, May 15, 2022

सिंगर कैसे बने | Bollywood Singer Kaise Bane

सिंगर कैसे बने | Singer Kaise Bane

सिंगर कैसे बने आजकल यह सवाल बहुत ही ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है आजकल लोग गूगल पर हर जगह यह सर्च करते हैं बॉलीवुड सिंगर कैसे बने हॉलीवुड सिंगर कैसे बने हम कम से कम रुपए लगाकर सिंगर कैसे बने हम सिंगर कैसे बन सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके सभी जवानों का जवाब देने वाले हैं 

Singer Kaise Bane


बॉलीवुड सिंगर कैसे बने - Playback Singer Kaise Bane

अगर आप सिंगर बनना चाहते हैं तो इसके ऊपर पहले भी बहुत सारे आर्टिकल पब्लिश कर रखे हैं तो आप उन्हें भी जाकर पढ़े अगर आप म्यूजिक प्रोडक्शन को हिंदी में सीखना चाहते हैं तो आप हमारे पिछले आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं जिसके अंदर हमने बिल्कुल सरल भाषा में म्यूजिक प्रोडक्शन को समझाया है बॉलीवुड सिंगर कैसे बने आजकल इस तरह के सवालों के जवाब हम को देने में बहुत शर्म आती है क्योंकि सिंगर किसी भी तरह का हो सकता है तो उसके अंदर ऐसा नहीं है कि भाई बॉलीवुड सिंगर के लिए हमें कुछ अलग प्रैक्टिस करनी है सिंगर किसी भी प्रकार का हो सकता है लेकिन हमें प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है 

आज हम आपको 5 तरीके से बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप सिंगर बन सकते हो 

1.अपने पसंदीदा सिंगर को चुने

सिंगर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने किसी कलाकार को चुनना होगा जिसका गाना आपको बहुत अच्छा लगता है आपको उसे कॉपी नहीं करना है कि जैसा वह गा रहा है वैसा ही हमें कहना है हमें सिर्फ उसकी बायोग्राफी उसका इतिहास को पढ़ना है ताकि हमें भी मोटिवेशन मिले सके

2. सुर ताल की समझ

सिंगर बनने के लिए हमें सुर और ताल की समझ होनी चाहिए  इसके लिए आप कोई भी स्कूल या इंस्टिट्यूट या फिर किसी संगीत गुरु के पास जाकर आप सुर और ताल की समझ कर सकते हैं ताकि आप अपने गाने सुर और ताल में ही गाए 

3. रियाज़

सिंगर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आप कितना रियाज करते हैं आप कितनी प्रैक्टिस करते हैं आप कितना गाने को प्रैक्टिस करते हो अपने गाने को अच्छा करने के लिए आप कितनी बार उसे दोहराते हो यह एक बहुत बड़ा सवाल है कि हम अपने गाने को कितनी बार प्रैक्टिस करे जब तक आपको यह नहीं लगे कि मैं अच्छा गा रहा हूं तब तक आप उसे दोहराते रहे

सिंगर का ऐसा कोई भी दिन नहीं आता जिस दिन वो रियाज नहीं करता है इसलिए रियाज़ करना महत्वपूर्ण है 

4. सिंगिंग Competition

उसके बाद आपको ऐसे सिंगिंग कंपटीशन में भाग लेना है जिसके अंदर आपको अवार्ड मिल सके आपको अपनी पूरी कलाकारी वहां पर जाकर दिखानी है जितना आप अच्छा गा सकते हो उतना अच्छा आपको गाना है उसके हिसाब से आपको अवार्ड मिल सकता है लेकिन अगर आपको अवार्ड नहीं मिले तो आप निराश ना हो आप फिर से मेहनत करें इससे आपको पता लग जाएगा कि आपने कितनी मेहनत करी है और कितनी करनी बाकी है

5. नशे से दूरी बनाए

अगर आपको सिंगर बनना है तो आपको स्मोकिंग, बीयर इन से ज्यादातर दूर रहना पड़ेगा इनका उपयोग करने से आपको गले में खराश हो सकती है आपके गले को नुकसान हो सकता है जिससे आप के सुर और  ताल बिगड़ सकते हैं इसलिए आपको इनसे दूरी बनानी होगी ताकि आप अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुंच जाओ

अगर आप इन सभी तरीकों से अच्छी तरीके से मेहनत करते हैं इनको समझ कर अपनी लाइफ में दोहराते हो तो आप जल्दी एक सफल सिंगर बन जाओगे चाहे वह बॉलीवुड सिंगर हो, प्लेबैक सिंगर हो या फिर हॉलीवुड सिंगर हो आप जल्दी सिंगर बन जाओगे

नोट: लेकिन अंत में यह आता है कि अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है या फिर आपने इन सब को सीखने में अपने ज्यादा पैसे खर्च कर दिए हैं तो हम अपना सॉन्ग घर बैठे कैसे बना सकते हैं तो इसके लिए हमने हमारी वेबसाइट पर पहले भी आर्टिकल लिख रखे हैं आप उन्हें जाकर पढ़ सकते जिसमें आपको म्यूजिक प्रोडक्शन को हिंदी में सरल भाषा में समझाया गया है

कुछ लोग हमसे सवाल करते रहते हैं तो हम उनके आज जवाब किस आर्टिकल के माध्यम से दे देंगे

FAQ

सिंगर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

ऐसा कुछ नहीं है कि सिंगर बनने के लिए कोई विशेष पढ़ाई की आवश्यकता होती है अगर आप सीखने की इच्छा रखते हैं तो आप म्यूजिक को सीख कर भी एक अच्छे सिंगर बन सकते हैं ना कोई स्कूल जाने की आवश्यकता है ना कोई म्यूजिक इंस्टिट्यूट आप यूट्यूब पर देख कर भी सुर ताल को समझ सकते हैं और सिंगर बन सकते हैं

मुझे सिंगर बनना है तो क्या करना पड़ेगा?

मैं आपको बता दूं अगर आपको सिंगर बनना है तो सबसे पहले आपको आत्मविश्वास रखना होगा कि मैं यह कर सकता हूं और आपको सुर ताल की समझ के बाद अच्छी तरीके से प्रैक्टिस में रियाज करना होगा

सिंगर बनने में कितने रुपए खर्च होते है?

सिंगर बनने में 10,000 से ₹100000 तक खर्च हो सकती है लेकिन अगर आप सीखने की इच्छा रखते हो तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर भी लिख सकते हो या फिर गूगल पर सर्च कर भी सीख सकते हो म्यूजिक छोरी को लेकिन म्यूजिक को सीखने में ज्यादा समय नहीं लगता

स्टूडियो में गाने का कितना खर्चा आता है?

स्टूडियो में गाने का 1000 से लेकर ₹100000 तक का खर्चा आ सकता है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप घर बैठे म्यूजिक प्रोडक्शन सीकर खुद के गाने बनाना चाहते हैं तो आप म्यूजिक प्रोडक्शन को हिंदी में सीख सकते हैं हमारी वेबसाइट से आप हमारे पिछले आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं

पंजाबी सिंगर कैसे बने हरियाणवी सिंगर कैसे बने भोजपुरी सिंगर कैसे बने बॉलीवुड सिंगर कैसे बने हॉलीवुड सिंगर कैसे बने बॉलीवुड सिंगर कैसे बने यह कोई महत्वपूर्ण नहीं रखता कि आप किस तरीके सिंगर बनना चाहते है मायने ये रखता है कि आप कितना अभ्यास करते हो अगर आप सीखने की इच्छा रखते हो प्रैक्टिस करते हो तो आप सिंगर बन सकते हो

आशा करता हूं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है

Friday, May 13, 2022

Singer पैसे कैसे कमाते है | Singer Paisa Kaise Kamte Hai

Singer पैसे कैसे कमाते है Singer Ko Paisa Kaise Milta Hai


Singer पैसे कैसे कमा सकते है आज में आपको बताने वाला हूं की Singer Paise Kaise Kamte Hai अगर आप हमारे ब्लॉग पर पहली बार आए है तो आपको बता दे हम इस तरह के आर्टिकल पोस्ट करते रहते है जो लोग हमारे पुराने आर्टिकल पढ़ चुके है वो जानते है की सिंगर पैसे कैसे कमाते है लेकिन आज हम आपको बता दे की ये हमारा दूसरा आर्टिकल है की सिंगर पैसा कैसे कमा सकते है

में जानता हूं की आप इस आर्टिकल कल का बहुत समय से इंतजार कर रहे थे अगर कोई Singer बनना चाहता है तो उसके लिए ये आर्टिकल बहुत फायदा देगा अगर आपका कोई दोस्त है जो Music में इंटरेस्ट रखता है तो आप ये आर्टिकल उसके पास जरूर शेयर करे

वैसे तो बहुत से तरीके है जिनका उपयोग करके बहुत से सिंगर पैसा कमा रहे है और समय के साथ बहुत से तरीके आ रहे है जिनका उपयोग करके नए सिंगर पैसा कमा रहे है लेकिन आज हम इस आर्टिकल की मदद से 3 ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जिनसे सिंगर पैसा कमाते है अगर आपने हमारा Singer पैसा कैसे कमाते है इसका पहला भाग नहीं पढ़ा है तो आप उसे भी पढ़ सकते है हमने उस आर्टिकल में भी 3 तरीकों के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके सिंगर पैसा कमाते है तो चलिए जानते है

3 तरीके जिनका उपयोग करके सिंगर पैसा कमाते है

1. Live Show 

3. Brand Sponsorship

4. Teach Music

वैसे तो कई तरीके है पैसे कमाने के जिनका उपयोग करके बहुत सारे पैसे कमाते है लेकिन आज में इस आर्टिकल में हम सिर्फ 3 तरीकों के बारे में जानेंगे जिनसे सिंगर पैसे कमाते है और अगर आप सिंगर बन कर पैसे कमाना चाहते हो तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हो तो चलिए हम इनके बारे में अच्छे से जानते है। 

1. Live Show

Live Show मतलब की कोई बड़ी कंपनी अपने  Product को लॉन्च कर रही है तो उसके लिए उसको एक लाइव शो करना होगा तो वह चाहती है कि किसी सिंगर को बुलाए और वह लाइव शो करें ताकि उसके Brand को भी प्रमोशन मिल सके इस कारण लाइव शो होते हैं लाइव शो के जरिए Singer बहुत पैसा कमा लेते हैं

जैसा कि आप जानते हैं आजकल बहुत सारे सिंगर से जो लाइव शो करते रहते हैं जैसे कि बड़े-बड़े शहरों में जयपुर, सिंगापुर, दिल्ली, मुंबई यहां पर सिंगरों के लाइव शो होते रहते हैं सिंगर का उद्देश्य इन लाइव शो से जनता का प्यार कमाना और पैसे कमाना दोनों ही होता है इस लाइव शो के जरिए सिंगर बहुत पैसा कमा लेते हैं एक सिंगर की फीस 1,00,000 से लेकर 10 लाख या फिर एक करोड़ तक हो सकती है लाइव शो करने के एक सर्वे के अनुसार गुरु रंधावा एक शो के 80,00,000 रुपए चार्ज करते हैं मतलब की लाइव शो के जरिए बहुत पैसे कमाए जा सकते हैं 

नोट: अगर आप Singer, Rapper या फिर Music Producer बनना चाहते है या फिर आप Music Production को हिंदी में सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पढ़ कर सीख सकते है आपको हमारे ब्लॉग में Music Production के हिंदी में आर्टिकल मिल जाएंगे

2. Brand Collaboration

जैसा कि आप जानते हैं आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां Start हो रही है मतलब कि नए नए Start Up शुरू हो रहे तो अपने ब्रांड को प्रमोशन के लिए ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है जिनकी पॉपुलर्टी ज्यादा हो तो अगर आप एक सिंगर है या फिर Rapper है तो आप इसके जरिए भी पैसा कमा सकते है

आजकल सिंगर कई तरह के ब्रांड को प्रमोट कर रहे है मतलब कि आप जानते ही होंगे जैसे कि हमें टीवी पर Ads में दिखाया जाता है कोई Actor किसी ब्रांड का Advertising कर रहा होता है उसी प्रकार आजकल सिंगर भी कोई ब्रांड जैसे कोई स्पीकर कोई टीशर्ट या फिर कोई ईयरफोन इन प्रकार के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं 

मतलब कि यह एक Brand Collaboration करते उस ब्रांड से कांटेक्ट करके या फिर वह ब्रांड इन Singer या फिर Rapper से कांटेक्ट करता है  और कहता है कि आप हमारे ब्रांड को प्रमोट करो तो इस प्रकार वह उन्हें पैसे भी देते हैं और साथ में  प्रोडक्ट भी देते हैं तो इस प्रकार सिंगर पैसा कमा सकते है

नोट: अगर आप सिंगर, रेपर हो लेकिन आपके पास इतने पैसे नही है की आप अपना सॉन्ग बाहर Studio जाकर ज्यादा पैसे खर्च करके सॉन्ग नहीं बनना चाहते है तो आप Ghar Par Song बना सकते हैं इस पर भी हमने आर्टिकल लिख रखा है अगर आप Music Producer In Hindi में सीखना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ कर सिख सकते है 

3. Music Teaching

आजकल सिंगर और रेपर भी लोगों को म्यूजिक सीखा रहे मतलब कि जो लोग म्यूजिक में इंटरेस्ट रखते हैं या फिर म्यूजिक को सीखना चाहते हैं  उन लोगों को यह सिंगर म्यूजिक के बारे में बता देते हैं जिसके जरिए कुछ रुपए चार्ज करते हैं मतलब कि यह आजकल अपना कोर्स बनाकर भी बेच रहे है जिसके जरिए अभी पैसा कमा रहे हैं और लोगों को भी म्यूजिक सिखा रहा है यह भी एक अच्छा तरीका हो सकता है अगर आप सिंगर या फिर रेपर है तो आप लोगों को म्यूजिक के बारे में सिखा सकते हैं

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो आशा करता हूं की आप अपने उस दोस्त को जरूर शेयर करेंगे जो Music में इंटरेस्ट रखता होगा आशा करता हूं आपको समझ आ गया होगा Singer पैसे कैसे कमाते है अगर आपको और भी आगे जानना है तो एक कॉमेंट करके बता सकते है हम आपके और भी आर्टिकल लेकर आएंगे की Singer Paise Kaise Kamte Hai आशा करता हूं आप इस शेयर जरूर करेंगे ताकि सभी की मदद हो सके अगर आपने हमारा पहले का आर्टिकल नही पढ़ा है की सिंगर पैसे कमाते है तो आप उसे जरूर जाकर पढ़े आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा

Tuesday, May 10, 2022

Singer Paise Kaise Kamate Hai जानिए हिंदी में

Singer Paise Kaise Kamate Hai जानिए हिंदी में 

Singer पैसे कैसे कमाते है आज के इस आर्टिकल में आप जानोगे की Singer पैसा कैसे कमाते है बहुत से लोग Singer बनाना चाहते है लेकिन वो कहते है की हमारे घर वाले कहते है की इस फील्ड में ज्यादा पैसे नही कमाए जा सकते है तो आप बता दो की सिंगर पैसे कैसे कमाते है तो आज आप इस आर्टिकल की मदद से कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानने वाले हो जिनसे सिंगर पैसे कमाते है अगर आप Singer है या फिर Singer बनने का सोच रहे है तो आपके मन में ये सवाल ज्यादा उठ रहा होगा तो आज आपके इस सवाल का जवाब यहां मिल जायेगा तो ज्यादा समय न बर्बाद करते हुए शुरू करते है

Singer पैसा कैसे कमाता है आज हम ऐसे 3 तरीके बताने वाले है जिससे सिंगर पैसा कमाते है 

Singer Paise Kaise Kamate Hai

  • Song Publishing
  • Song Distribution
  • Record Label Contact

Singer Paise Kaise Kamate Hai वैसे तो बहुत से तरीके है जिनका उपयोग करके सिंगर पैसे कमाते है लेकिन ये बहुत ज्यादा उपयोग होने वाले रास्ते बताए है जिसका उपयोग करके सिंगर पैसा कमाते है अगर आप भी सिंगर है या बनने वाले है तो आपको ये तरीकों के बारे में खुल कर जानना जरूरी है ताकि आप भी अच्छे पैसे कमा सको तो चलिए अच्छे से जाने इन तरीकों के बारे में जिसका उपयोग करके सिंगर पैसा कमाते है

1. Song Publishing

Song Publishing का मतलब आप समझ ही गए होंगे लेकिन आप ये समझ नही पाए होंगे की आप Song Publish करके पैसे कैसे कमा सकते हो या फिर Song Publish करके सिंगर पैसे कैसे कमाते है तो में आपको बता दूं कि आज कल इंटरनेट का जमाना है आज कल कोई भी इंसान पॉपुलर हो सकता है अगर उसके पास टैलेंट है या फिर वो सीखने की उम्मीद रखता है हम आपको बता दे आज कल ऐसे Youtube पर सॉन्ग पब्लिश करके बहुत से सिंगर पैसा कमा रहे है

लेकिन आज कल ऐसे platform भी है जिन पर आप सॉन्ग पब्लिश करके पैसा कमा सकते है Dailymotion, Vimeo जैसे बहुत Platform है जिन सभी पर आप सॉन्ग पब्लिश करके पैसा कमा सकते हो सिर्फ आपको इतना करना होता है इन सभी प्लेटफार्म की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको अपना Account को अच्छे से सेटअप करना होता है उसके बाद आपको अपना सॉन्ग पब्लिश करना होता है अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप कॉमेंट करके बता सकते है हम आपको इनके बारे में अच्छे से बता देंगे

2. Song Distribution

Song Distribution से आप समझ गए होंगे की हमे अपना song को डिस्ट्रीब्यूट करना होता है मतलब की अपने सॉन्ग का वितरण करना होता है आपको अच्छे से बताऊं तो आप जानते हो कोई सॉन्ग जो Youtube पर होता है वो गाना Jiosaavn, Spotify, Apple Music, Gaana, Reeso जैसे बहुत से App पर होता है 

लेकिन आपको बता दूं ये सॉन्ग अपने आप नही इन सभी Music Platform पर आ जाते है ये सॉन्ग को मैन्युअली भेजना पड़ता है अगर आपको नही पता तो बता देता हूं हम अपने सॉन्ग को कोई Music Label के जरिए या फिर कोई Music Distribution Website के जरिए डिस्ट्रीब्यूट कर सकते है अगर आपको अपना सॉन्ग डिस्ट्रीब्यूट करना है और आपको यह करना नही आता है तो आप हमे कॉमेंट करके  सकते है हम आपकी मदद के लिए तैयार रहते है

3. Record Label Contact

Record Label Contact से मतलब है की आप किसी Music Label से कॉन्ट्रैक्ट कर लेते हो की हम अपने सारे सॉन्ग 3 साल तक या 1 साल तक यार फिर 8 साल तक आपके Label से Publish करवांगे इसमें फायदा यह होता है की आपको ज्यादा सॉन्ग को लेकर चिंता नहीं रहती है सारा काम आपके मैनेजर सभालते है लेकिन अगर कोई सही रिकार्ड लेबल नहीं हो तो वो आपको आपकी लाइफस्टाइल से रिलेटेड फोर्स कर सकता है लेकिन आज कल ऐसा बहुत कम होता है क्योंकि Record Label हर किसी आर्टिस्ट को Singed नही करता है वो सिर्फ Popular Artist के साथ ही काम करना चाहता है लेकिन बहुत से रिकार्ड लेबल नए सिंगर के साथ काम करना चाहते है Record Label के साथ काम करने से आपके गाने हिट होने के ज्यादा चांस होते है आपको आपके गाने की रॉयल्टी भी मिलती रहती है Record Label अपने आर्टिस्ट ध्यान अच्छे से रखती  ताकि उन्हें कोई Problem नही हो अगर आप भी आर्टिस्ट है और Record Label अपने लिए देख रहे है तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते है

आशा करता हूं की आप समझ गए होंगे की Singer Paisa Kaise Kamate Hai अगर आपका कोई और सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हो आशा करता हूं की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा

Sunday, May 8, 2022

Fl Studio Vocal Processing In Hindi

Fl Studio Vocal Processing In Hindi

Fl Studio Vocal Processing In Hindi
Fl Studio Vocal Processing In Hindi

नमस्कार दोस्तों Vocal Proccesing Fl Studio में कैसे करे इस आर्टिकल में आपको Vocal Proccesing से रिलेटेड जानकारी दि जाएगी आपको ये बता दे ये जो जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी वो सभी लोगो के लिए है जो Music Production को हिंदी में सीखना चाहते है लेकिन खास कर उनके लिए जो Music Production के बारे में बहुत कुछ नही जानते है 


Vocal Proccesing कैसे करे अपनी Vocals में, Vocal Proccesing क्या होती है, Vocal Proccesing In Fl Studio इस तरह के सवाल हमारे पिछले आर्टिकल में लोगो ने कॉमेंट करके पूछा था कि की हम अपनी Vocal की Processing करके अच्छा गाना कैसे बना सकते है अगर आप पहली बार हमारी ब्लॉग पर आए है तो आपको बता दे हमने एक सीरीज शुरू की है जिसमे हम Music Production को आसान भाषा हिंदी में समझाने वाले है जो लोगो के पास ज्यादा पैसे नही है Music Production सीखने के या फिर खुद का सॉन्ग बनाने के लिए तो आप से निवेदन है की आप हमारे पिछले आर्टिकल को भी पढ़ सकते है 


आज इस आर्टिकल में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जो हमसे पूछे जाते हैं की FL Studio में Vocal Proccesing कैसे करे, Vocal Proccesing क्या है तो आज हम आपको Fl Studio में Vocal Proccesing के बारे में बताएंगे की आप वोकल प्रोसेसिंग FL Studio में कैसे कर सकते है तो इसके बारे में जानने से पहले हम कुछ जानकारी दे देते है आपको तो फिर चलो कुछ सीखते है


Vocal Processing क्या होती है

Vocal Processing को आसान भाषा में समझे तो यह है की हम कोई वोकल लेते है जो सिर्फ Record कि गई हो उसमे कोई भी तरह से कुछ नही किया गया हो Vocal Processing एक परिक्रिया होती है जिसमे हम vocal को अच्छी बनाने के लिए उसमे बहुत तरह के Vst Plugin से गुजारा जाता है मतलब की Vocal में बहुत सारे इफेक्ट लगाए जाते है। 


Vocal Processing क्यों जरूरी होती है

Vocal जब हम Record करते है तो उसमे बहुत Mud Frequency होती है Vocal को सुनने लायक बनाने के लिए Vocal Processing की जाती है Vocal Processing में वोकल की Tuning की जाती है, Vocal में Reverb, Delay जैसे बहुत से Effect उपयोग किए जाते है


Vocal Proccesing करने का बेस्ट तरीका क्या है

Vocal Processing करने का कोई बेस्ट तरीका नही होता है ये में इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कोई भी Music Producer ये नही कहता मेरा तरीका का उपयोग करो क्योंकि जरूरी नहीं होती की सभी Vocal Same Sound करे इस कारण से Vocal Processing, Music Production में सभी Music Producer अपने तरीके, अपने ज्ञान, अपने अनुभव के आधार पर वोकल प्रोसेसिंग करते है


Vocal Processing के लिए Best VST Plugin कोनसे है

Vocal Processing के लिए यह कहना मुश्किल होता है की ये Vst Plugin का उपयोग करो ये Vocal Processing में अच्छा वर्क करती है Vocal के हिसाब से ही प्रोसेसिंग की जाती है लेकिन लगभग सभी vocals में कुछ Plugin समान उपयोग किए जाते है आगे हम उसके बारे में बात करेंगे


Vocal Processing Fl Studio में कैसे करे

Vocal Processing Fl Studio में करने के लिए आपको Fl Studio मे Vocal को इंपोर्ट करना होगा उसके बाद Vocal को किसी Mixer Track मे डालना होगा फिर हम वोकल में Vst Plugin का उपयोग करके वोकल अच्छा बना सकते है


Vocal Processing Chain Fl Studio


1. Tuning (AutoTune/ Newtone/ Melodyne)

2. Remove Breaths

3. De Esser

4. Compressor

5. Subtractive EQ

6. Compressor 

7. EQ Boost

8. Compressor

9. Reverb

10. Delay


आज के इस आर्टिकल में इतना ही Vocal Processing एक बहुत बड़ा टॉपिक है इस लिए हम इस वोकल प्रोसेसिंग के इस टॉपिक पर आने वाले समय में भी अच्छे से जाएंगे Vocal Processing के बारे में आप Music Production के बारे में हमारे ब्लॉग में बहुत कुछ पढ़ सकते हो। 


आशा करता हूं की आपको समझ आ गया होगा Vocal Processing क्या होती है, Vocal Processing कैसे की जाती है, Vocal Processing Fl Studio में कैसे करे तो में आपके लिए इस तरह के आर्टिकल लाता रहूंगा ताकि आप Music Production को हिंदी भाषा में सीख सके में आशा करता हूं की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल है जिसका जवाब देना हम भूल गए तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Saturday, May 7, 2022

अपने खुद के गाने बनाओ अब इस तरीके से

अपने खुद के गाने बनाओ अब इस तरीके से 

खुद का गाना कैसे बनाए या खुद का गाना बनाने के लिए क्या करना पड़ता है क्या आप यह ही ढूंढ रहे हो तो आप आपको इसका जवाब इस आर्टिकल में मिल जायेगा आज में आपको यह ही बताने वाला हूं

इस आर्टिकल में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे जो आपको शायद ही कहीं मिले और में शर्त लगा सकता हूं की यह आर्टिकल में इतना आसान तरीके से और बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से बताया गया है की आप इसे पढ़ने के बाद अपने दोस्तो से जरूर शेयर करोगे

हेलो दोस्तो इस ब्लॉग में बहुत समय से ढूंढ रहा था की ऐसा कोई तरीका है क्या जिसका उपयोग करके हम घर बैठे अपना खुद का गाना बना सके

लेकिन किसी ने भी बिल्कुल सही तरीके से नही बताया है और कुछ लोगो ने बताया लेकिन साधारण भाषा में नही समझाया है जिससे की कोई भी उसे समझ सके

लेकिन आज में आपको बिलकुल आसन तरीके से बिलकुल साधारण भाषा में और बिलकुल प्रोफेशनल तरीके से बताने वाला हूं तो फिर ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए शुरू करते है

अगर आप एक सिंगर है या फिर रैपर है या फिर आप सीखने की उम्मीद रखते हो तो आप जानते ही होंगे की ज्यादातर Music Producer एक सॉन्ग बनाने का कितने रुपए लेते है लेकिन हमारे कुछ दोस्तो ऐसे है जो बहुत अच्छा गाना गाते है 

लेकिन उनके पास इतने पैसे नही है की वो अपना सॉन्ग किसी Music Producer के बड़े स्टुडियो में जाकर अपना सॉन्ग बनवा सके 

तो फिर इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा की हम आपकी सहायता के लिए Music Production को आसान भाषा में समझाए

Khud Ka Song Kaise Banaye
Khud Ka Song Kaise Banaye

Music Production In Hindi

बहुत से लोग हमे कॉमेंट करके बोलते है की हमे गाना बनाना है लेकिन हमारे पास इतने पैसे नही है की हम स्टुडियो जा कर सॉन्ग बनवा सके  

आज से हम एक Music Production की एक सिरीज स्टार्ट करने वाले है जिसमे आप सीखोगे की आप अपना सॉन्ग कैसे बना सकते हो तो जायदा समय न बर्बाद करते हुए शुरू करते है

अपना सॉन्ग घर पर कैसे बनाए |Ghar Par Apna Song Kaise Banaye

तो सबसे पहले हम ये जान लेते है की अपना खुद का सॉन्ग घर पर बनाने के लिए हमे क्या क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी तो में आपको बता दू आपके पास एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना जरूरी है 

लेकिन अब आपका एक सवाल होगा हम अपना सॉन्ग मोबाइल से क्यों नहीं बना सकते है तो में आपको बता दू की हां आप अपना सॉन्ग मोबाइल से बना सकते हो 

लेकिन आप एक प्रोफेशनल सॉन्ग नही बना सकते हो तो हमने ये तो जान लिया की लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है लेकिन हम ये भी जान लेते है की इनके साथ किस किस चीजों की जरूरत पड़ती है

घर पर सॉन्ग बनाने के लिए क्या चाहिए 

घर पर अगर आपको सॉन्ग बनाना है तो आपको इन सभी चीजों की जरूरत पड़ेगी आप इन चीजों को अपने पास कही भी लिख सकते है ताकि आपको याद रहे 

1. कंप्यूटर

2. माइक

3. हेडफोन

4. स्पीकर

5. ऑडियो इंटरफेस

6. पॉप फिल्टर 

अगर आपके पास ये चीजे है तो आप अपना खुद का सॉन्ग घर बैठे बना सकते हैं लेकिन अगर आपके पास नहीं है तो आप इन्हे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हों 

अगर आपको ये समान महंगा लगा रहा है तो आप कॉमेंट करके बताना हम आपके लिए बिल्कुल अफोर्डेबल प्राइस में आपको बता देंगे की आपको क्या लेना है 

गाना बनाने के लिए DAW कोनसा ले DAW क्या होता है

जब आपके पास ये सारी चीजे होंगी तो आप अपना सॉन्ग बना सकते हो लेकिन आपको एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी ताकि आप अपना सॉन्ग घर बैठे बना सको लेकिन आपको बता दे Music Production के इस सॉफ्टवेयर को DAW भी बोलते है 

कुछ लोग लेकिन आपको बता दे DAW मतलब डिजिटल ऑडियो वर्क स्टेशन होता है जहां आप अपना सॉन्ग बना सकते हो चलो फिर बात आती है की हम कोनसा सॉफ्टवेयर चुने अपना सॉन्ग बनाने के लिए 

खुद का सॉन्ग बनाने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर

हम आपको बता दे की आप कोइ सा भी सॉफ्टवेयर चुन सकते है लेकिन आपको उसके लिए अपना बजट भी देखना होगा इस सीरीज में हम आपको Music Production सिखाने के लिए Fl Studio का उपयोग करने वाले है तो हम आपको ये सलाह देंगे की आप भी Fl Studio चुने 

ताकि आप भी परेशान न हो जो आप यहां समझे वो काम आप Fl Studio में आसानी से कर सके Fl Studio के लाभ ये है की ये फ्री ट्रायल वर्जन में भी आता है 

और ये आसानी से सभी तरह के लैपटॉप और कंप्यूटर में चल जाता है और खास बात ये है की ये दिखने में थोड़ा अजीब सा है लेकिन ये बहुत आसान होता है सीखने में

बेस्ट सॉफ्टवेयर Music Production के लिए

वैसे तो Fl Studio में बहुत सी खास बातें है लेकिन इस आर्टिकल में हम वो बातें नहीं करेंगे लेकिन अगर आपको जानना है की Fl Studio दूसरे DAW से किस तरह बेहतर है 

लेकिन आपको बता दे हम यहां किसी भी सॉफ्टवेयर की बुराई नही कर रहे है या फिर बेकार नहीं बता रहे है बस हम इतना बताना चाहते है की Fl Studio एक इस सॉफ्टवेयर है जो बहुत से म्यूजिक प्रोड्यूसर उपयोग करते है 

इसलिए अगर Fl Studio से रिलेटेड कोई भी प्राब्लम आती है तो हम जल्दी उसका जवाब मिल जाता है दूसरे सॉफ्टवेयर के मुकाबले

Fl Studio को इंस्टाल करना

जब आप Fl Studio को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल कर लोगे तो आपको एक प्रोजेक्ट दिखाई देगा Fl Studio को खोलने के बाद लेकिन 

अगर आपको Fl Studio इंस्टाल करने में कोई प्राब्लम आए तो आप कॉमेंट करके बताए हम आपकी मदद जरूर करेंगे या फिर आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर भी यह काम आसानी से कर सकते हो

घर बैठे गाना कैसे बनाए 2022 | Khud Ka Song Kaise Banaye

आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप अपना गाना घर पर कैसे बना सकते हो घर पर अपने गाने बनाने के लिए घर पर क्या-क्या सामान होना चाहिए 

अगले आने वाले आर्टिकल में हम सुर, ताल और Fl Studio की बेसिक जानकारी, Beat बनाना, Melody बनाना और भी कई तरह ज्ञान को समझेंगे हिंदी भाषा में   कि हम घर बैठे अपना सॉन्ग कैसे बना सकते हैं

हम चाहते है कि हम सब कि हम सभी तरह के आर्टिस्ट इंडिपेंडेंट रैपर, सिंगर को जो नए है जो गाना बनाना सीखना चाहते हैं गाना चाहते हैं Beat बनाना चाहते है Fl Studio चलाना चाहते

लेकिन वह उनके पास इतना पैसा नहीं है या फिर जो गाना बनाना चाहते हैं लेकिन पैसे नहीं है स्टूडियो में जाकर अपना गाना बना सके या फिर बनवा सके वह लोग हमारे इस आर्टिकल की मदद से Music Production को हिंदी भाषा में सीख सकते हैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा

Friday, May 6, 2022

Bantai Records Contact Details, Email, Number

Bantai Records Contact Details, Email, Number

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Bantai Records से Contact कैसे करें बहुत से लोग हमे कांटेक्ट करते हैं और बोलते हैं कि आप हमारे सॉन्ग को रिकॉर्ड लेबल के द्वारा पब्लिश करा दो या फिर कोई छोटा ही लेबल बता दो जिससे हमारा सॉन्ग पब्लिश हो सके तो मैं आज आपको बता दूं Bantai Records एक ऐसा रिकॉर्ड लेबल है जो सभी इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के लिए बना है जिसके द्वारा आप अपने सॉन्ग को पब्लिश करा सकते हो तो आज किस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Bantai Records से कांटेक्ट कैसे करें और अपना सॉन्ग उनके द्वारा पब्लिक कैसे कराएं तो चलिए शुरू करते हैं

Bantai Records Contact
Bantai Records Contact Details, Email, Number

बहुत से इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट, सिंगर, रैपर अपना सॉन्ग Bantai Records से पब्लिश कराना चाहते है वो चाहते है कि अपना सॉन्ग रिकॉर्ड लेबल के द्वारा पब्लिशर हो और इस समय बहुत ज्यादा पॉपुलर बंटाई रिकॉर्ड है

Bantai Records से रिलेटेड बहुत से सवाल पूछे जाते है जैसे बंटाई रेकॉर्ड्स कॉन्टैक्ट डिटेल्स, बंटाई रेकॉर्ड्स स्टुडियो कहां पर है, बंटाई रेकॉर्ड्स का ऑनर कोन है, बंटाई रेकॉर्ड्स का मैनेजर कोन है इस तरह के सभी सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में देने वाले है तो चलिए सभी सवालों के जवाब जानते है इस आर्टिकल के माध्यम से 

Bantai Records इतना ज्यादा फेमस क्यों है

बंटाई रिकॉर्ड इतना ज्यादा फेमस क्यों है इसका कारण मैं आपको बता देता हूं कि अभी बंटाई रिकॉर्ड्स के मालिक एमिवे बंटाई है एमीवे बंटाई कारण बंटाई रिकॉर्ड बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है क्योंकि आप जानते हैं एमिवे बंटाई कितने फेमस सिंगर एंड रैपर है आप जानते है एमिवै बंटाई ने कितने हिट सॉन्ग दिए है एंड अब वो चाहते है की नए आर्टिस्ट के लिए एक रिकार्ड लेबल हो जो न्यू आर्टिस को सपोर्ट कर सके

Bantai Records का मालिक कौन है - Bantai Records Owner

मैं आपको बता दूं बंटाई रिकॉर्ड का मालिक Emiway Bantai है जो कि एक इंडिपेंडेंट रैपर है जिन्होंने 7 साल तक मेहनत करके बहुत अच्छा नाम कमाया है और उन्हें हाल ही में एक रिकॉर्ड लेबल स्टार्ट किया है ताकि सभी आर्टिस्ट अपना सॉन्ग बंटाई रेकॉर्ड्स से पब्लिश करा सके और अपना नाम बना सके

Bantai Records इतना पॉपुलर क्यों है

बंटाई रिकॉर्ड इतना ज्यादा फेमस इसलिए है क्योंकि उसमें फ्लैमबॉय, टोनी जेम्स, हेलेक, यंग गालिब जैसे आर्टिस्ट है जो आज के समय में बंटाई रेकॉर्ड्स को बहोत हिट सॉन्ग देकर पॉपुलर कर रहे है 

Bantai Records से Contact कैसे करें - Bantai Records Contact Details

Bantai Records को आप तीन तरीके से कांटेक्ट कर सकते हो पहला तरीका आपको कहीं से उनका मोबाइल नंबर मिल जाए तो आप उसे कांटेक्ट कर सकते हो दूसरा तरीका है जीमेल करके आप बंटाई रेकॉर्ड्स से कॉन्टैक्ट कर सकते हो बंटाई रिकॉर्ड से कांटेक्ट करने के लिए आप दो  तरीकों। का उपयोग कर सकते हो लेकिन अगर आप मुंबई के इलाकों में रहते हो तो आप उनके ऑफिस जाकर भी उनसे कांटेक्ट कर सकते हो यह भी एक अच्छा उपाय हो सकता है

तो हम आपको बता दें इस आर्टिकल के अंदर आपको बंटाई रिकॉर्ड के मोबाइल नंबर, उनकी वेबसाइट, उनके इंस्टाग्राम आईडी, उनकी जीमेल आईडी जिससे आप बंटाई रेकॉर्ड्स से कांटेक्ट कर सकते हो वह सभी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल के अंदर आपको मिल जायेगी

Bantai Records Studio

बंटाई रिकॉर्ड के स्टुडियो के बारे में हमे कोई जानकारी नहीं है

How To Contact Bantai Records

तो आप बता दू अगर आप सिंगर या फिर रैपर हो तो आप बंटाई रेकॉर्ड्स को नीचे दिए गए जीमेल या कॉन्टैक्ट नंबर से कॉन्टैक्ट कर सकते हो लेकिन अगर आपने अभी तक किसी लेबल से कॉन्टैक्ट नही किया है तो ज्यादातर चांस है की आपको बंटाई रिकॉड्स रिप्लाई न दे क्योंकि आपको एक सही तरीके से अपना इंट्रोडक्शन देना होता हैब्ताकी वो आपके सॉन्ग के लिए आपको हैं कर दे तो आप अच्छे से अपना इंट्रोडक्शन दे अगर आपको नही आता तो आप हमे कॉमेंट करके बता सकते है हम इसके लिए भी आर्टिकल लिख देंगे

Bantai Records Contact नंबर

8976909036

Bantai Records Contact डिटेल्स

CONTACT - 8976909036
Email : merch@bantai.in

आशा करता हूं की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा एंड आपको आपका जवाब मिल गया होगा अगर आपको कुछ और पूछना है तो आप कॉमेंट करे

Featured Post

भारत के सबसे अमीर रैपर - Richest Rapper of India

इंडिया का सबसे अमीर रैपर कोन है यह सवाल आजकल बहुत से लोगों द्वारा पूछा जा रहा है ऐसा इसलिए है क्योंकि आज के समय हिप हॉप शैली के गाने बहुत ह...